नई दिल्ली, 2 मार्च: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला का चौथा एवं आखिरी मुकाबला चार मार्च से आठ मार्च के बीच अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 12 मार्च से 20 मार्च के बीच नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में T20 सीरीज खेली जाएगी. T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चूका है.
टीम में इशान किशन, ऑलराउंडर खिलाड़ी राहुल तेवतिया और मुंबई के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के रूप में तीन नए चेहरों को शामिल किया गया है. किशन ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में मध्यप्रदेश के खिलाफ 94 गेंदों में 173 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी. इन खिलाड़ियों के अलावा अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की भी टीम में वापसी हुई है.
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है. चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव भी टीम में शामिल नहीं हैं. चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हुए वरुण चक्रवर्ती को दोबारा टीम में शामिल किया गया है. अक्षर पटेल की भी टीम में वापसी हुई है.
Playing it cool with Mr Iyer 😎 Great to be back with Team India 🇮🇳 @ShreyasIyer15 pic.twitter.com/DKYgo2gf0k
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) March 2, 2021
इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए मंगलवार यानी आज टीम इंडिया के दो धुरंधर खिलाड़ी टीम के साथ जुड़ गए हैं. इसमें सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और मध्यक्रम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का नाम शामिल है.
धवन ने इस दौरान श्रेयस अय्यर के साथ ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'टीम इंडिया के साथ वापस जुड़ना अच्छा है, अभी श्रेयस अय्यर के साथ कूल मूड में हूं.' बता दें दोनों खिलाड़ी सड़क के रास्ते कार से 11 घंटे का लंबा सफर तय करते हुए अहमदाबाद पहुंचे हैं.