साउथम्पटन: भारत और इंग्लैंड के बीच साउथैप्टन में खेले जा रहे चौथे टेस्ट का आज दूसरा दिन है. टी ब्रेक के बाद मोइन अली ने जादू दिखाया और भारत के चार बल्लेबाजों को जल्दी-जल्दी आउट कर दिया. हालांकि चेतेश्वर पुजारा एक तरफ जमे रहे और करियर का 15वां शतक मार दिया है. टीम इंडिया के नौ खिलाड़ी आउट हो चुके हैं. इससे पहले, बिना किसी विकेट के 19 रनों से दिन की शुरुआत करने वाली भारतीय टीम को पहला झटका राहुल के रूप में लगा जो 37 के कुल स्कोर पर स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर पगबाधा करार दिए गए. ब्रॉड ने ही धवन को विकेट के पीछे जोस बटलर के हाथों आउट कराया। धवन का विकेट 50 के कुल स्कोर पर गिरा.
बता दें कि विराट कोहली ने पहली बार अपनी कप्तानी में वहीं टीम मैदान पर उतारी है जो पिछले टेस्ट में खेली थी. इससे पहले कोहली ने अपनी कप्तानी में लगातार 38 टेस्ट में अलग-अलग टीम उतारी थी. यह भी पढ़े-साउथम्पटन टेस्ट: विराट कोहली के 6000 रन पूरे
India Vs England 4th Test Match Day 2: Indian batsman Cheteshwar Pujara scores 15th test hundred #IndvsEnd (File pic) pic.twitter.com/ebDgts2HIz
— ANI (@ANI) August 31, 2018
टीम इंडिया इस सीरीज़ में पीछे चल रही है और सीरीज़ का स्कोर 2-2 करने के लिए टीम इंडिया को ये मुकाबला जीतना जरुरी है. यह भी पढ़े-साउथैम्पटन टेस्ट: पहले दिन का खेल खत्म, 246 रन के जवाब में भारत ने बनाए 19/0 रन
वही इससे पहले राहुल और धवन के आउट होने के बाद पुजारा और कोहली के बीच लगभग 90 रनों की बड़ी साझेदारी हुई. लेकिन विराट कोहली 46 रनों पर आउट हो गए. मोइन ने हार्दिक, अश्विन, शमी और ईशांत शर्मा को आउट किया.
गौरतलब है कि टीम इंडिया के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को पहली पारी में 246 रनों पर समेट दिया. इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 78 रन सैम कुरेन ने बनाए. उनके अलावा मोइन अली ने 40 रन बनाए.