साउथैम्पटन. भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए यहां जारी चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को रोज बाउल स्टेडियम में इंग्लैंड को पहली पारी में 246 रनों पर समेट दिया. इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 78 रन सैम कुरैन ने बनाए। उनके अलावा मोइन अली ने 40 रन बनाए. बता दें कि इस मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने बिना किसी नुकसान के 19 रन बना लिए हैं.फिलहाल क्रीज पर भारतीय ओपनर बल्लेबाज लोकेश राहुल (11) और शिखर धवन (03) मौजूद हैं. पहली पारी के आधार पर भारत मेजबान टीम से 227 रन पीछे है.
कुरैन ने 136 गेंदों की पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया. अली ने 85 गेंदें खेलीं और दो चौके और दो छक्के लगाए. यह भी पढ़े-Ind vs Eng: इंग्लैंड को चौथे टेस्ट में मात देने के लिए कप्तान कोहली ने चुने ये टीम
ज्ञात हो कि इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड टीम पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आई और पूरी टीम 246 रन ही बना पाई. इंग्लैंड की तरफ से सैम करन ने 78 रन की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली. वही खेल का पहला दिन पूरी तरह से भारतीय टीम के नाम रहा.
भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लिए. ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन ने दो-दो विकेट लिए। हार्दिक पांड्या के हिस्से एक विकेट आया.