Ind vs Eng 3rd ODI 2021: निर्णायक मुकाबले में 329 रनों पर ऑल आउट हुई टीम इंडिया, धवन, पंत और पांड्या ने लगाया अर्धशतक
हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत (Photo Credits: Twitter/BCCI)

India vs England 3rd ODI Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच पुणे (Pune) स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium) में खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.2 ओवरों में 329 रन पर ऑल आउट हो गई. टीम के लिए युवा विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 78 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. पंत ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान 62 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके और चार छक्के लगाए.

ऋषभ पंत के अलावा टीम के लिए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 56 गेंद में 10 चौके की मदद से 67, उपकप्तान रोहित शर्मा ने 37 गेंद में छह चौके की मदद से 37, कप्तान विराट कोहली ने 10 गेंद में एक चौका की मदद से सात, केएल राहुल ने 18 गेंद में सात, हार्दिक पंड्या ने 44 गेंद में पांच चौके और चार छक्के की मदद से 64, शार्दुल ठाकुर ने 21 गेंद में तीन छक्के और एक चौका की मदद से 30, क्रुणाल पांड्या ने 34 गेंद में 25, भुवनेश्वर कुमार ने पांच गेंद में तीन, प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन गेंद में शून्य और टी नटराजन बिना खाता खोले नाबाद रहे.

यह भी पढ़ें- विश्व के इन 6 गेंदबाजों ने Virat Kohli को इंटरनेशनल क्रिकेट में किया है सर्वाधिक बार आउट

मेहमान टीम इंग्लैंड के लिए तेज गेंदबाज मार्क वुड ने सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. वुड ने क्रुणाल पांड्या, शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा को अपना शिकार बनाया. वुड के अलावा टीम के लिए आदिल रशीद ने दो सफलता प्राप्त की. रशीद ने सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और रोहित शर्मा को आउट किया. इन दोनों गेंदबाजों के अलावा लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम करन, आर. टॉपले और बेन स्टोक्स ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की.