India vs England 3rd ODI Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच पुणे (Pune) स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium) में खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 14.4 ओवर में 103 रन की शतकीय साझेदारी की. इस खास पारी के साथ ही धवन और शर्मा सचिन और गांगुली के एक खास क्लब में शामिल हो गए हैं.
दरअसल सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की सलामी जोड़ी ने देश के लिए वनडे क्रिकेट की 176 पारियों में 8227 रन बनाए हैं. वहीं धवन और शर्मा की जोड़ी भी वनडे क्रिकेट में पारी की शरुआत करते हुए 5000 प्लस रन जोड़ने वाली दूसरी जोड़ी बन गए है.
Rohit and Dhawan have now scored 5000 partnership runs in ODIs 🤩
They become only the second 🇮🇳 pair to achieve the feat after Sachin-Ganguly 😯👏#OneFamily #MumbaiIndians #INDvENG
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 28, 2021
यह भी पढ़ें- पूर्व दिग्गज कप्तान ने ऋषभ पंत को सराहा, कहा- इसी तरह बल्लेबाजी करते रहे तो धोनी को छोड़ देंगे पीछे
बात करें आज के मुकाबले के बारे में तो शिखर धवन 56 गेंद में 10 चौके की मदद से 67 रन बनाकर आउट हुए. वहीं रोहित शर्मा ने 37 गेंद में छह चौके की मदद से 38 रन की पारी खेली. इन दोनों खिलाड़ियों को इंग्लैंड के फिरकी गेंदबाज आदिल रशीद (Adil Rashid) ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.
टीम इंडिया ने 22 ओवर की समाप्ति के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए हैं. टीम के लिए ऋषभ पंत 17 गेंद में 18 और केएल राहुल 12 गेंद में पांच रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम के लिए आउट होने वाले खिलाड़ी शिखर धवन (67), रोहित शर्मा (38) और कप्तान विराट कोहली (5) हैं.