नई दिल्ली, 28 मार्च: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी दूसरे वनडे मुकाबले में महज 40 गेंदों का सामना करते हुए 77 रनों की विस्फोटक पारी खेली. पंत के इस उम्दा बल्लेबाजी को देख पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan National Cricket Team) के पूर्व दिग्गज कप्तान इंजमाम उल हक (Inzamam-ul-Haq) भी उनके फैन हो गए हैं. इंजमाम ने कहा है कि अगर वह इसी तरह बल्लेबाजी करते रहे तो महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) को भी पीछे छोड़ सकते हैं.
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि. 'ऋषभ पंत ने भारतीय टीम के निचले क्रम की बैटिंग में दम भरा है. उन्होंने 40 गेंद पर 77 रन की पारी खेली. पंत की वजह से ही भारतीय टीम का रन रेट तेजी से बढ़ सका. मैं बीते करीब 6-7 महीने से उन्हें फॉलो कर रहा हूं और जिस तरह से वह अलग-अलग पोजीशन पर रन बना रहे हैं वह काबिले तारीफ है.'
यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 3rd ODI 2021: जोस बटलर ने जीता टॉस, लिया पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला
इसके अलावा उन्होंने कहा, 'जिस तरह से वह फ्री होकर खेलते हैं और जिस तरह के शॉट्स उनके पास हैं, मैंने पिछले 30-35 साल में ऐसा सिर्फ दो विकेटकीपर के पास देखा है. इसमें धोनी और गिलक्रिस्ट का नाम शामिल है. ये दो ऐसे विकेटकीपर थे जो मैच बदल सकते थे. जिस तरह का प्रदर्शन ऋषभ पंत दे रहे हैं अगर वह इसी तरह आगे भी देते रहे तो वह धोनी और गिलक्रिस्ट को भी पीछे छोड़ देंगे.
बता ऋषभ पंत ने देश के लिए अबतक 20 टेस्ट मैच खेलते हुए 33 पारियों में 45.3 की एवरेज से 1358 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम तीन शतक और छह अर्धशतक दर्ज है. इसके अलावा उन्होंने वनडे में 17 मैच खेलते हुए 15 पारियों में 30.1 की एवरेज से 451 और T20I क्रिकेट में 33 मैच खेलते हुए 29 पारियों में 21.3 की एवरेज से 512 रन बनाए हैं.