India vs Cricket Australia XI: पृथ्वी शॉ ने जमकर की ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धुनाई, कोहली ने भी नहीं बख्शा, देखें विडियो
बता दें कि भारत और आस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में छह दिसंबर से चार मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होनी है. लेकिन उससे पहले हो रही लगातार बारिश के कारण टेस्ट मैच में भी बारिश होने की संभावना है.
India vs Cricket Australia XI: भारतीय टीम इस समय क्रिकेट आस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ चार दिवसीय अभ्यास मैच खेल रही हैं. बुधवार को मैच का पहला दिन बारिश की भेट चढ़ गया था मगर दुसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की. सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने अपने फॉर्म को बरकरार रखते हुए अर्ध-शतक जड़ा. कप्तान कोहली (Virat Kohli) भी लय में नजर आए और उन्होंने भी फिफ्टी की. पुजारा (Cheteshwar Pujara) भी रंग में नजर आए, उन्होंने 54 रन बनाए.
शॉ ने 66 रन की शानदार पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने बेहतरीन शॉट खेले जिसे देखकर आप भी खुश हो जाएंगे.
शॉ के आलावा कप्तान कोहली ने अर्धशतक जड़ा. उन्होंने भी फ्री-फ्लो स्ट्रोक्स खेले. कोहली ने 87 गेंदों में 64 रन बनाए.
बता दें कि भारत और आस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में छह दिसंबर से चार मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होनी है. लेकिन उससे पहले हो रही लगातार बारिश के कारण टेस्ट मैच में भी बारिश होने की संभावना है. भारत को इससे पहले तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भी बारिश की मार झेलनी पड़ी थी. बारिश के कारण भारतीय टीम को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था जबकि दूसरा मैच रद्य रहा था. भारत ने तीसरा मैच जीतकर सीरीज 1-1 से ड्रॉ कराई थी.