India vs Bangladesh 3rd T20I: तीसरे टी20 मुकाबले में बांग्लादेश को हराते ही टीम इंडिया तोड़ देगी पाकिस्तान का गुरूर, हैदराबाद में टूट जाएगा बड़ा कीर्तिमान
इस बीच टीम इंडिया ने एक और रिकॉर्ड में पाकिस्तान की बराबरी कर ली है. वैसे तो टीम इंडिया ने पहले भी ये अनोखा कारनामा अपने नाम कर चुकी है, लेकिन अब एक बार फिर से उसी रास्ते पर है. फिलहाल टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीमें बराबरी पर हैं. हैदराबाद में बांग्लादेश को शिकस्त देते ही टीम इंडिया एक बार पाकिस्तान को पीछे छोड़ देगी.
Indian National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का तीसरा और आखिरी मुकाबला शनिवार यानी 12 अक्टूबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम सात बजे खेला जाएगा. दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 86 रनों से हराया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली हैं. टेस्ट के बाद टीम इंडिया ने अब टी20 सीरीज भी अपने नाम कर ली हैं. India Beat Bangladesh, 2nd T20I Scorecard: दूसरे टी20 मुकाबले टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 86 रनों से दी करारी शिकस्त, बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी नितीश रेड्डी का तांडव; 2-0 से सीरीज पर किया कब्जा; यहां देखें IND बनाम BAN मैच का स्कोरकार्ड
इस बीच टीम इंडिया ने एक और रिकॉर्ड में पाकिस्तान की बराबरी कर ली है. वैसे तो टीम इंडिया ने पहले भी ये अनोखा कारनामा अपने नाम कर चुकी है, लेकिन अब एक बार फिर से उसी रास्ते पर है. फिलहाल टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीमें बराबरी पर हैं. हैदराबाद में बांग्लादेश को शिकस्त देते ही टीम इंडिया एक बार पाकिस्तान को पीछे छोड़ देगी.
एक साल में इस टीम ने जीते सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मुकाबले
एक साल में यानी कैलेंडर ईयर में अगर टी20 इंटरनेशनल मुकाबले जीतने वाली टीमों की बात करें तो फिलहाल इस लिस्ट में युगांडा की टीम टॉप पर बनी हुई हैं. युगांडा ने साल 2023 में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मुकाबले जीते थे. युगांडा ने 29 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले जीते थे. इस मामले में टीम इंडिया दूसरे पायदान पर है. टीम इंडिया ने साल 2022 में 28 टी20 इंटरनेशनल मैच जीते थे. टीम इंडिया के बाद इस मामले में तीसरे नंबर पर तंजानिया की टीम है. तंजानिया ने साल 2022 में 21 टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने का काम किया है. इस लिस्ट में अब नंबर चार पर एक बार फिर टीम इंडिया पहुंच गई है.
इस साल टीम इंडिया ने जीते इतने टी20 इंटरनेशनल मुकाबले
इस साल यानी 2024 में टीम इंडिया ने अब तक 20 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले जीते हैं. इससे पहले पाकिस्तान ने साल 2020 में 20 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले अपने नाम किए थे. यानी इस मामले में टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीमें बराबरी पर खड़ी हैं. अब अगर हैदराबाद में खेला जाना वाला तीसरा टी20 मुकाबला भी टीम इंडिया जीत जाती है तो फिर वो पाकिस्तान को पीछे छोड़ देगी. यानी टॉप 5 में टीम इंडिया का दो बार नाम शामिल हो जाएगा. ये एक बड़ी उपलब्धि होगी.
बांग्लादेश का निराशाजनक प्रदर्शन
बता दें कि बांग्लादेश की टीम ने पहले दो मैचों में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उससे नहीं लगता कि तीसरे मुकाबले में भी टीम इंडिया को बांग्लादेश हरा पाएगी. टीम इंडिया ने लगातार दो मैच शानदार तरीके से अपने नाम किए हैं और तीसरे मैच में भी ऐसा ही कुछ होते हुए नजर आ सकता है.