India vs Bangladesh, 3rd T20I Key Players To Watch: तीसरे टी20 मुकाबले में बांग्लादेश को क्लीन स्वीप करना चाहेगी, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने बांग्लादेश पर दो बड़ी जीत दर्ज की हैं. पहले मैच में शानदार जीत के बाद, नितीश रेड्डी ने दिल्ली में अपनी क्लास दिखाई, जिससे मेजबान टीम ने सीरीज अपने नाम कर ली. हालांकि भारत ने दूसरे मैच के लिए अपनी टीम को बरकरार रखा, लेकिन गौतम गंभीर और उनकी टीम फाइनल मैच के लिए कुछ बदलाव कर सकती है.

IND vs BAN (Photo: @BCCI/@BCBtigers)

Indian National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team 3rd T20I Match: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का तीसरा और आखिरी मुकाबला कल यानी 12 अक्टूबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम सात बजे खेला जाएगा. दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 86 रनों से हराया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली हैं. टेस्ट के बाद टीम इंडिया ने अब टी20 सीरीज भी अपने नाम कर ली हैं. IND vs BAN 3rd T20I 2024 Preview: तीसरे टी20 में टीम इंडिया करेगी क्लीन स्वीप, बांग्लादेश की होगी वापसी, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने बांग्लादेश पर दो बड़ी जीत दर्ज की हैं. पहले मैच में शानदार जीत के बाद, नितीश रेड्डी ने दिल्ली में अपनी क्लास दिखाई, जिससे मेजबान टीम ने सीरीज अपने नाम कर ली. हालांकि भारत ने दूसरे मैच के लिए अपनी टीम को बरकरार रखा, लेकिन गौतम गंभीर और उनकी टीम फाइनल मैच के लिए कुछ बदलाव कर सकती है.

हेड टू हेड आंकड़े

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 16 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 14 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. जबकि बांग्लादेश को सिर्फ एक जीत नसीब हुई है. दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मैच की बात करें तो भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. भारत ने पांचों मैचों में बांग्लादेश को रौंधा है. जबकि बांग्लादेश ने एक भी मैच में जीत दर्ज नहीं की हैं.

इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

हार्दिक पांड्या: टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने पिछले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया था. हार्दिक पांड्या ने 16 गेंद में 39 रन की पारी खेली है और 1 विकेट भी लिया था. इस विस्फोटक पारी के दौरान हार्दिक पांड्या का एक नया शॉट भी देखने को मिला. कल के मुकाबले में भी हार्दिक पांड्या कोहराम मचा सकते हैं.

वरुण चक्रवर्ती: टीम इंडिया में मिस्ट्री स्पिनर के नाम से मशहूर वरुण चक्रवर्ती ने भी पिछले मैच में अच्छी गेंदबाजी की थीं. वरुण चक्रवर्ती ने बांग्लादेश के तीन बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फसाया था. कल भी वरुण चक्रवर्ती वैसा ही प्रदर्शन करना चाहेंगे.

अर्शदीप सिंह: पहले टी20 मुकाबले में अर्शदीप सिंह ने पिछले मैच में 3.5 ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट लिए हैं. इस मैच में अर्शदीप सिंह प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे हैं. कल भी अपनी घातक गेंदबाजी अर्शदीप सिंह बल्लेबाजों के पसीनें छुड़ा सकते हैं.

मेहदी हसन मिराज: बांग्लादेश टीम के तरफ से मेहदी हसन मिराज ने पिछले मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. पहले टी20 मुकाबले में मेहदी हसन मिराज ने 35 रन बनाए हैं और 1 विकेट लिया है. कल के मुकाबले में भी बांग्लादेश की टीम को मेहदी हसन मिराज से काफी उम्मीदें होंगी.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नितीश रेड्डी, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह/तिलक वर्मा, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव/हर्षित राणा.

बांग्लादेश: लिट्टन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), परवेज हुसैन एमोन, तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, जेकर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम.

Share Now

\