10 Nov, 23:23 (IST)

भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज दीपक चाहर को भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेले गए तीसरे T20 मुकाबले के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' और पूरे सीरीज के दौरान शानदार गेंदबाजी के लिए 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का अवार्ड दिया गया है.

10 Nov, 23:16 (IST)

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच आज नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया ने मेहमान टीम बांग्लादेश को 30 रनों से मात देते हुए तीन मैचों की T20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है.

10 Nov, 20:48 (IST)

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे T20 मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के सामने निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 175 रन का लक्ष्य रखा है. टीम इंडिया के लिए आज युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 33 गेदों में तीन चौके और पांच छक्के की मदद से 62 रनों की शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली.

10 Nov, 19:29 (IST)

भारतीय टीम के दूसरे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी 16 गेंद में चार चौके की मदद से 19 रन की पारी खेलकर आउट हो चुके हैं. धवन शैफुल इस्लाम की गेंद पर कप्तान महमुदुल्लाह के हाथों लपके गए.

10 Nov, 19:25 (IST)

चौथा ओवर- 4 4 2 1 1 0बांग्लादेश के लिए चौथा ओवर शैफुल इस्लाम ने डाला. इस्लाम के इस ओवर में भारतीय बल्लेबाजों ने दो चौके की मदद से कुल 12 रन बनाए.

10 Nov, 19:11 (IST)

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा तीसरे टेस्ट मैच में महज दो रन बनाकर शैफुल इस्लाम की गेंद पर बोल्ड हुए.

10 Nov, 18:57 (IST)

लिटन दास, मोहम्मद नईम, सौम्य सरकार, मुश्फीकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह (कप्तान), मोहम्मद मिथुन, अफिफ हुसैन, अमिनुल इस्लाम, शाफिफुल इस्लाम, मुस्ताफिजुर रहमान और अल अमिन हुसैन.

10 Nov, 18:51 (IST)

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, युजवेंद्र चहल और खलील अहमद.

10 Nov, 18:34 (IST)

बांग्लादेश के कप्तान महमुदुल्लाह ने नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बगेंदबाजी करने का फैसला लिया है.

India vs Bangladesh 3rd T20I Match 2019: भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की T20 सीरीज का तीसरा और आखिरी निर्णायक मुकाबला आज नागपुर (Nagpur) के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Vidarbha Cricket Association Stadium) में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें आज के मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम करने की कोशिश करेंगी. मैच का लाइव प्रसारण शाम सात बजे से किया जाएगा, वहीं दोनों टीम के कप्तान मैदान में टॉस के लिए शाम साढ़े छह बजे आएंगे.

बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की अगुवाई कर रहे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आज के मुकाबले में तेज गेंदबाज खलील अहमद (Khaleel Ahmed) की जगह मुंबई के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को टीम में शामिल कर सकते हैं. बता दें कि पिछले दो मुकाबले में अहमद टीम इंडिया के लिए काफी महंगे साबित हुए हैं. खलील अहमद ने पहले T20 मुकाबले में जहां 37 रन खर्च किए थे, वहीं दूसरे मुकाबले में 44 रन लुटा दिए थे. (मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें).

गौरतलब हो कि मेहमान टीम बांग्लादेश ने पहले T20 मुकाबले में दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में भारत को सात विकेट से हराया था, वहीं रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने दूसरे T20 मैच में पलटवार करते हुए राजकोट (Rajkot) के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Saurashtra Cricket Association Stadium) में मेहमान टीम को 4.2 ओवर शेष रहते आठ विकेट से करारी शिकस्त दी थी.

संभावित टीमें इस प्रकार हैं-

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, क्रूणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, राहुल चहर, दीपक चहर, खलील अहमद, शिवम दुबे, शार्दूल ठाकुर.

बांग्लादेश: महमुदुल्लाह (कप्तान), मोहम्मद नईम, अफिफ हुसैन, मोसादेक हुसैन, अनिमुल इस्लाम, लिटन दास, मुश्फीकुर रहीम (विकेटकीपर), अराफत सनी, अल अमिन हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, शैफुल इस्लाम, अबु हैदर रोनी, मोहम्मद मिथुन, तइजुल इस्लाम.