India vs Australia: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) पर पहले वनडे मैच में लाजवाब शतकीय पारी खेली. जी हां जहां एक तरफ से विकेटों का पतझड़ चल रहा था वहीं दूसरी तरफ भारतीय उपकप्तान किसी चट्टान की तरह एक छोर संभाल के खड़े थे. बता दें कि रोहित शर्मा ने पहले वनडे मैच में अपने 133 रनों की पारी में दस चौके और छ छक्के लगाए. शर्मा ने इस पारी के लिए 129 गेदों का सामना किया.
हालांकि रोहित शर्मा की यह साहसिक पारी भी भारतीय टीम को जीत नहीं दिला सकी, और भारतीय टीम को पहले वनडे मैच में 34 रनों से हार का सामना करना पड़ा. मैच के बाद भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल के साथ BCCI के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो सामने आया है. जिसमें शर्मा और चहल मजाक के मूड में दिख रहे हैं. शर्मा ने मजाक में बोलते हुए चहल को कहा, "आप चहल टीवी को BCCI.COM पर सब्सक्राइब कीजिये, ये हमारे चलते फिरते डेस्टिनेशन हैं. चहल टीवी आगे एडिलेड में हमें कुछ नए खिलाड़ियों के साथ मिलेंगे, और मजे लीजिये. शर्मा के जवाब में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) कहते हैं और साथ में बेल आइकन है उसे दबाना नहीं भूलिए.
यह भी पढ़ें- India vs Australia: रोहित शर्मा ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर कह दी बड़ी बात, क्या कप्तान कोहली मानेंगे राय
WATCH: In our fun segment of Chahal TV, we bring you up close with centurion @ImRo45 from Sydney 😁😁 - by @RajalArora
You think @yuzi_chahal did a good job?
Full Video Link 📽️📽️👉👉 https://t.co/6V0258Zmtz pic.twitter.com/O5B7YxTDod
— BCCI (@BCCI) January 13, 2019
वहीं मैच के बाद रोहित शर्मा ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की जमकर प्रशंसा की, और भारतीय टीम में नंबर-4 पर बल्लेबाजी के लिए धोनी को सबसे उपयुक्त खिलाड़ी बताया हैं.