ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार ने कप्तान विराट कोहली का उड़ाया मजाक, वीडियो देखकर हो जाएंगे आगबबूला
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: AP/PTI)

India vs Australia: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेल रहा है. दोनों ही टीमें इस टेस्ट श्रृंखला में 1-1 मैच जीतकर बराबरी पर चल रही हैं. श्रृंखला का तीसरा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) पर खेला जाएगा. बता दें कि भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन (Tim Paine) दूसरे टेस्ट मैच के दौरान एक दूसरे से भीड़ गए थे. जिसके बाद पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने जहां कोहली के बर्ताव को लेकर आलोचना की थी, वहीं ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एलन बॉर्डर और वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स ने कोहली के मैदान पर बर्ताव को सही ठहराया था.

हालांकि एक ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार को कप्तान कोहली का यह अंदाजा बिल्कुल नहीं पसंद आया और इसे लेकर पत्रकार ने कोहली का मजाक भी बनाया है. दरअसल पत्रकार ने ट्विटर पर एक साझा करते हुए कोहली का मजाक उड़ाया है. जी हां इस वीडियो को शेयर करते हुए पत्रकार ने कैप्शन में लिखा, 'देखिये वीडियो हर किसी को बता रहे हैं कि अगर मैदान पर चीजें आपके हिसाब से नहीं हो तो क्या करना चाहिए.' वीडियो में एक गेंदबाज द्वारा नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े बल्लेबाज को आउट करने के बाद खिलाड़ी का आक्रामक अंदाज कोहली पर तंज कसने जैसा है.

ज्ञात हो कि भारतीय कप्तान विराट कोहली और आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन पर्थ टेस्ट के दौरान शाब्दिक जंग में उलझ गए थे. टिम पेन ने विराट कोहली से कहा, 'तुम वह व्यक्ति हो जो कल हार गया थे. तुम आज शांत बनने का प्रयास क्यों कर रहे हो.' गफाने ने हस्तक्षेप करते हुए कहा, 'बहुत हो गया, बहुत हो गया.' उन्होंने कहा, 'चलो खेल खेलो. तुम लोग अपने देश के कप्तान हो. टिम तुम कप्तान हो.' इसके बाद मैदानी अंपायर क्रिस गफाने ने दोनों खिलाड़ियों को में चेतावनी दी थी.

यह भी पढ़ें- गावस्कर ने कोहली- शास्त्री को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- अगर अगली दो मैच हारी टीम इंडिया तो

ज्ञात हो कि भारतीय टीम इस श्रृंखला में 1-1 से बराबरी पर चल रही है. भारत और ऑस्ट्रेलिया का अगला मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जायेगा. इस मैच को बॉक्सिंग डे (Boxing Day) मैच के नाम जाना जाता है. दोनों ही टीमें इस मैच को जीतकर श्रृंखला में बढ़त बनाने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी