India vs Australia: टेस्ट सीरीज में परचम लहराने के बाद वनडे सीरीज में जीत के लिए टीम इंडिया को इन चार खिलाड़ियों से होगी आस
T20 सीरीज और टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 12 जनवरी से वनडे श्रृंखला का शुरुआत हो रहा है. T20 सीरीज में जहां शिखर धवन और विराट कोहली ने शानदार खेल दिखाया था.
India vs Australia: T20 सीरीज और टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 12 जनवरी से वनडे श्रृंखला का शुरुआत हो रहा है. T20 सीरीज में जहां शिखर धवन और विराट कोहली ने शानदार खेल दिखाया था वहीं टेस्ट सीरीज में भारतीय टेस्ट टीम के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा, कप्तान विराट कोहली, और युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपना जलवा बिखेरा था. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई टीम को टेस्ट श्रृंखला में मात देने के बाद वनडे श्रृंखला के लिए भी जमकर पसीना बहा रही है, वहीं टेस्ट श्रृंखला जीतने के बाद कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कांफ्रेंस में वनडे सीरीज के लिए भी अपना इरादा स्पष्ट कर दिया था कि मेजबान टीम के साथ आगामी वनडे सीरीज में भी भारतीय टीम जीत के लिए कोई कोताही नहीं बरतेगी.
रोहित शर्मा:
भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा से हमेशा भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत की उम्मीद रहती है. जी हां जब रोहित शर्मा का बल्ला चलता है तो भारतीय टीम की जीत पक्की होती है. रोहित शर्मा ने कई टीम को संकट से उबार जीत दिलाने का काम किया है. इसलिए उन पर इस सीरीज को लेकर काफी जिम्मेदारियां होंगी. अब ये देखने वाली बात होगी कि रोहित इस जिम्मेदारी पर कितने खरे उतरते हैं. दर्शकों को उम्मीद है कि रोहित शर्मा निश्चित रूप से टीम इंडिया के लिए अच्छा काम करते हुए नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें- 2019 में कप्तान विराट कोहली तोड़ सकते हैं ये 5 सबसे बड़े रिकाॅर्ड
विराट कोहली:
भारतीय कप्तान विराट कोहली भारतीय टीम के बल्लेबाजी की धुरी हैं, जब भारतीय कप्तान का बल्ला चलता है तो विपक्षीय टीम की खैर नही होती है. विराट का बल्ला टेस्ट सीरीज में भी जमकर चला है. इसलिए इस सीरीज के दौरान कोहली के कंधों पर ज्यादा जिम्मेदारियां होंगी इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है. वहीं अगर कोहली के प्रदर्शन की बात की जाए तो बता दें कि टेस्ट के दौरान एक दो मैच को दरकिनार कर दिया जाए तो कोहली ने शानदार पारियां खेली हैं. ये बात सही है जब भी भारतीय टीम को रनों की दरकार होती है कोहली ने अपना 100 फीसदी दिया है. इस लिहाज से कोहली के ऊपर इस सीरीज में लोगों की निगाहें टिकी होंगी.
कुलदीप यादव:
भारतीय क्रिकेट टीम में स्पिन गेंदबाजी की अगुवाई चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के कंधों पर होगी. कुलदीप यादव ने अपने कमाल के प्रदर्शन से भारतीय टीम के लगभग तीनों फॉर्मेट में जगह बना लिया हैं. कुलदीप यादव ने पिछले करीब 1 साल से अपनी स्पिन गेंदबाजी से जबरदस्त प्रदर्शन किया है. जो भारतीय वनडे टीम में फिरकी के खास हथियार बन चुके हैं. ऐसे में कुलदीप की भूमिका इस सीरीज में अहम रहेगी.
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के अलावा जनवरी में विराट के वीरों को इस टीम से भी मिलेगी चुनौती, पढ़ें टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल
महेंद्र सिंह धोनी:
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से भी इस वनडे श्रृंखला में भारतीय टीम को काफी उमीदें रहेगीं. पूर्व भारतीय कप्तान की मैदान पर चतुराई भरी विकेटकीपिंग से सारा क्रिकेट जगत वाकिफ है. पूर्व कप्तान धोनी के टीम से जुड़ने से भारतीय कप्तान विराट कोहली को मैदान पर निर्णय लेने में भी काफी सहूलियत भी मिलती है. बता दें कि इन दिनों धोनी के बल्ले से रन नहीं निकल रहा है जो भरतीय टीम के मुसीबत का सबब बना हुआ है, ऐसे में धोनी के लिए ये मैच बेहद ही खास होगा और वह किसी भी कीमत पर शानदार पारी खेलकर इस सीरीज में अपना पुराना फार्म वापिस पाना चाहेंगे.