India vs Australia Test Series: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का आगाज 6 दिसंबर से हो रहा है. ऐसे में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने अपनी टीम के पक्ष में भविष्यवाणी करते हुए कहा कि टीम इंडिया को चार मैचों की सीरीज में 1-2 से हार मिलेगी. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में उस्मान ख्वाजा भारतीय कप्तान विराट कोहली से ज्यादा रन बनाएंगे.
ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के टेस्ट कैरियर की बात करें तो यह सलामी बल्लेबाज 35 टेस्ट मैचों में 43.84 की औशत से 60 परियों में 2455 रन बनाए हैं. जिसमें सात शतक और तेरह अर्धशतक शामिल है. उस्मान ख्वाजा का टेस्ट कैरियर में सर्वोच्च स्कोर 174 रन है. ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ने इस रनों को 51.54 के स्ट्राइक रेट बनाया है.
यह भी पढ़ें- India vs Australia: टेस्ट सीरीज शुरू होने से दुखी हैं ये बड़ा खिलाड़ी
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने इस दिग्गज सलामी बल्लेबाज का प्रशंसा करते हुए कहा की उस्मान ख्वाजा का ऑस्ट्रेलिया में शानदार रिकॉर्ड रहा है. रिकी पोंटिंग ने आगे कहा जहां तक भारतीय तेज गेंदबाजों का सवाल है तो मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया में ख्वाजा उनके उपर हाबी रहेंगे. पोंटिंग ने उम्मीद जताई है यह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज इस सीरीज के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाएगा, और मैन ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम दर्ज करेगा.