India vs Australia: कंगारू टीम फरवरी में आएगी भारतीय दौरे पर, जानें क्या है शेड्यूल

ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद भारतीय टीम घरेलू मैदान पर T20 और वनडे सीरीज खेलेगी. जी हां कंगारू टीम फरवरी महीनें में भारतीय दौरे पर आएगी. इसके लिए BCCI ने कार्यक्रम की घोषणा भी कर दी है.

भारतीय क्रिकेट टीम (Photo Credit: IANS)

India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद भारतीय टीम घरेलू मैदान पर T20 और वनडे सीरीज खेलेगी. जी हां कंगारू टीम फरवरी महीनें में भारतीय दौरे पर आएगी. इसके लिए BCCI ने कार्यक्रम की घोषणा भी कर दी है. इस दौरान दोनों टीम के बीच दो T20 और पांच वनडे मैच की सीरीज खेली जायेगी. बता दें कि T20 सीरीज का पहला मुकाबला 24 फरवरी को बैंगलोर (Bengaluru) में खेला जायेगा, वहीं दूसरा मुकाबला 27 फरवरी को विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) में खेला जाएगा. वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 02 मार्च से हैदराबाद में शुरू होगा वहीं दूसरा 05 मार्च को नागपुर, तीसरा 08 मार्च को रांची, चौथा 10 मार्च को मोहाली और 13 मार्च को दिल्ली में खेला जाएगा.

फिलहाल भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच टेस्ट और T20 सीरीज हो चुकी है. जब कि अब वनडे सीरीज खेली जानी है. इस बीच BCCI ने ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है.

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के अलावा जनवरी में विराट के वीरों को इस टीम से भी मिलेगी चुनौती, पढ़ें टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

India vs Australia 2019 Full Schedule Time Table 

India vs Australia 2019 

T20Is

Sr No Match Date Time Venue
1 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 24/2/2019 7.00 PM  बैंगलोर
2 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 27/2/2019 7.00 PM विशाखापत्तनम
India vs Australia 2019 

ODIs

1 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 02/03/2019 1.30 PM हैदराबाद
2 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 05/03/2019 1.30 PM नागपुर
3 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 08/03/2019 1.30 PM रांची
4 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 10/03/2019 1.30 PM मोहाली
5 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 13/03/2019 1.30 PM दिल्ली

बता दें कि T20 सीरीज और टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 12 जनवरी से वनडे सीरीज का शुरुआत हो रहा है. T20 सीरीज में जहां शिखर धवन और विराट कोहली ने शानदार खेल दिखाया था वहीं टेस्ट सीरीज में भारतीय टेस्ट टीम के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा, कप्तान विराट कोहली, और युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपना जलवा बिखेरा था.

Share Now

\