India vs Australia: पहले T-20 मैच में ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स केरी ने की चीटिंग? देखें वीडियो

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया T-20 श्रृंखला के पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जाम्पा जब गेंदबाजी कर रहे थे, उसी समय एक हास्यास्पद घटना मैदान पर घटी.

प्रतीकात्मक तस्वीर: Photo Credit: Twitter)

India vs Australia T-20 2108: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया T-20 श्रृंखला के पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जाम्पा जब गेंदबाजी कर रहे थे, उसी समय एक हास्यास्पद घटना मैदान पर घटी. जी हां भारतीय पारी के दौरान भारतीय बल्लेबाज लोकेश राहुल ने जब जाम्पा की गेंद को ऑफ़ साइड में खेला उसी समय ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ख़ुशी से झुमने लगे. ये जानकर आप भी दंग हो रहे होंगे. जी बात कुछ यूं है की लोकेश राहुल के शॉट खेलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स केरी के हाथों से स्टंप की गिल्ली बिखर गई, और वो खुद भी समझ नही पाए. बाद में मैदानी अंपायरों ने फोर्थ अंपायर का मदद लिया जिसमें साफ दिख रहा था की ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर के हाथों स्टंप की गिल्ली गिरी थी.

हम आपको बता दें की भारत को यहां के गाबा क्रिकेट मैदान पर बुधवार को खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों चार रनों से हार मिली थी. बारिश से बाधित इस मैच में भारत को 17 ओवरों में 174 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन भारतीय टीम ओपनर शिखर धवन (76) के अर्धशतक के बावजूद तमाम प्रयासों के बाद सात विकेट पर 169 रन ही बना सकी. ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्कस स्टोइनिस और एडम जाम्पा ने दो-दो विकेट लिए.

इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने 17 ओवरों तक सीमित किए गए मैच में चार विकेट पर 158 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलियाई पारी के 16वें ओवर में बारिश आई थी और इससे काफी समय बर्बाद हुआ था. इसी कारण मैच को 17 ओवरों तक सीमित किया गया.

Share Now

\