India vs Australia: शॉन मार्श ने लगाया शानदार शतक, विशाल स्कोर की ओर मेजबान टीम

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड ओवल मैदान पर जारी दूसरे मैच में मेजबान टीम ने शॉन मार्श की शानदार बल्लेबाजी की अगुवाई में भारत के उपर अपना शिकंजा कस लिया है.

शॉन मार्श (Photo Credit: Getty Images)

India vs Australia: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड ओवल मैदान पर जारी दूसरे मैच में मेजबान टीम ने शॉन मार्श की शानदार बल्लेबाजी की अगुवाई में भारत के उपर अपना शिकंजा कस लिया है. जी हां कंगारू खिलाड़ी शॉन मार्श (Shaun Marsh) के नाबाद साहसिक शतकीय पारी के बाद मेजबान टीम शुरूआती झटकों से उबरते हुए बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है. फिलहाल मैदान पर शॉन मार्श 109 रन के साथ ग्लेन मैक्सवेल 21 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 232 रन है.

ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला झटका कप्तान आरोन फिंच (6) रूप में लगा. फिंच को भुवनेश्वर कुमार ने आउट किया. मेजबान टीम को दूसरा झटका एलेक्स कैरी (18) के रूप में लगा. एलेक्स को मोहम्मद शमी ने पवेलियन की राह दिखाई. वहीं मेजबान टीम को तीसरा तगड़ा झटका उस्मान ख्वाजा (21) के रूप में लगा. ख्वाजा को जडेजा ने शानदार तरीके से रन आउट किया. पीटर हैंड्सकोम्ब (20) को जडेजा ने अपने जाल में फसाया, वहीं मार्कस स्टोइनिस (29) को शमी ने धोनी के हाथों कैच आउट कराकर मेजबान टीम को पांचवा झटका दिया.

यह भी पढ़ें- सिक्सर किंग को अब भी ​2019 का ODI विश्व कप खेलने की है उम्मीद

बता दें की ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज में सिडनी में खेले गए पहले मैच में मेहमान भारत को 34 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. सीरीज की शुरुआत हार के साथ करने से आहत भारत अब जख्मी शेर की तरह शिकार करने बैठा है और उसमें वह पूरी तरह से सक्षम भी है. भारत ने टी-20 सीरीज में भी पहले मैच में हार के बाद वापसी की थी. वनडे में एक बार फिर कप्तान कोहली उसी बात को दोहराना चाहेंगे. पिछले मैच में टीम की असफलता का कारण उसकी बल्लेबाजी रही थी. रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी को छोड़कर टीम का कोई और बल्लेबाज अपना कमाल नहीं दिखा सका था.

Share Now

संबंधित खबरें

\