India vs Australia: कप्तान विराट कोहली ने जड़ा शानदार शतक, भारत ओवल में जीत के करीब

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड ओवल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के नाबाद शतक के बदौलत भारतीय टीम 38 ओवर की समाप्ति पर 205 रन बना ली है. कप्तान विराट कोहली के साथ मैदान पर विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी 9 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Photo Credit-Getty

India vs Australia: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड ओवल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के नाबाद शतक के बदौलत भारतीय टीम 42.1 ओवर की समाप्ति पर 229 रन बना ली है. कप्तान विराट कोहली ने अपने इस शानदार पारी में 108 गेदों का सामना करते हुए पांच चौकों व दो छक्कों की मदद से 100  रन बनाकर खेल रहे हैं वहीं मैदान पर उनका साथ विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी 17 रन बनाकर दे रहे हैं. 

बता दें कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के सामने 299 रनों का लक्ष्य रखा है. मेजबान टीम के तरफ से शॉन मार्श ने बेहतरीन शतक जमाया. मार्श ने इस मैच में 123 गेंदों पर 131 रनों का पारी खेली जिसमें 11 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. उनके अलावा ग्लैन मैक्सवेल ने 48 रन बनाए. मैक्सवेल ने 37 गेंदों का सामना किया और पांच चौकों के अलावा एक छक्का मारा. मार्कस स्टोइनिस ने भी अहम 29 रनों का योगदान दिया.

यह भी पढ़ें- India vs Australia: कप्तान विराट कोहली ने खलील अहमद की जगह इस युवा तेज गेंदबाज को दिया डेब्यू करने का मौका

भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने सर्वाधिक चार विकेट लिए, वहीं मोहम्मद शमी को तीन विकेट मिले. रवींद्र जडेजा ने इस मैच में एक विकेट लेने के साथ ऑस्ट्रेलियाई स्टार खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा को रन आउट भी किया.

Share Now

संबंधित खबरें

\