India vs Australia: भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन, आस्ट्रेलिया पर मंडराया हार का खतरा
आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Photo Credit-File Photo)

एडिलेड: भारतीय गेंदबाजों रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने शानदार गेंदबाजी कर आस्ट्रेलिया (Australia) क्रिकेट टीम को टेस्ट सीरीज के पहले मैच में बैकफुट पर धकेल दिया है. एडिलेड ओवल (Adelaide Oval) मैदान पर जारी इस मैच में चौथे दिन रविवार का खेल समाप्त होने तक आस्ट्रेलियाई टीम चार विकेट के नुकसान पर 104 रन ही बना पाई है. शॉन मार्श (Shaun Marsh) (31) और ट्रेविस हेड (Travis Head) (11) नाबाद लौटे हैं. भारतीय टीम की ओर से मिले 323 रनों के लक्ष्य का पीछा करते उतरी आस्ट्रेलिया को अभी 219 रनों की जरूरत है. आस्ट्रेलिया ने भारत (India) की दूसरी पारी को 307 रनों पर समाप्त करने के बाद चायकाल की समाप्ति तक एक विकेट के नुकसान पर 28 रन बनाए थे.

दूसरे सत्र की समाप्ति तक आस्ट्रेलिया का पहला विकेट एरॉन फिंच (Aaron Finch) (11) के रूप में गिरा. उन्हें अश्विन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद तीसरे और अंतिम सत्र में आस्ट्रेलिया ने अपने तीन और बल्लेबाजों को गंवा दिया. मार्कस हैरिस (Marcus Harris) (26) ने उस्मान ख्वाजा (8) पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन मोहम्मद शमी ने हैरिस को पंत के हाथों कैच आउट करवा दिया. अश्विन ने इसके बाद ख्वाजा और शॉन मार्श को साझेदारी नहीं बनाने दी.

60 के स्कोर पर ख्वाजा, अश्विन की गेंद पर रोहित शर्मा के हाथों लपके गए. मार्श चौथे विकेट के लिए फिर पीटर हैंड्सकॉम्ब (14) के साथ अच्छी साझेदारी करने की कोशिश में थे. दोनों 24 रन ही जोड़ पाए थे कि शमी ने आस्ट्रेलिया की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. शमी की गेंद पर हैंड्सकॉम्ब, चेतेश्वर पुजारा के हाथों लपके गए और आस्ट्रेलिया ने चौथा विकेट भी गंवा दिया.

यह भी पढ़ें: India vs Australia 2018 पहला टेस्ट मैच: दूसरे दिन लंच तक आस्ट्रेलिया के 2 विकेट पर 57 रन

इसके बाद मार्श ने आस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में अर्धशतक लगाने वाले हेड के साथ दिन का खेल समाप्त होने तक कोई और विकेट गंवाए बगैर 20 रन जोड़कर कर टीम को 104 के स्कोर तक पहुंचाया. अश्विन और शमी ने दो-दो विकेट लिए हैं.