भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने महेंद्र सिंह धोनी की सचिन तेंदुलकर से तुलना करते हुए कह दी बड़ी बात, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
रवि शास्त्री, सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धौनी (Photo Credit: PTI)

भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा है कि सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को कई बार नाराज होते देखा है लेकिन महेंद्र सिंह धौनी (MS Dhoni) को कभी नहीं. कोच शास्त्री के मुताबिक ऐसा खिलाड़ी 40 साल में एक बार आता है और उसकी जगह लेना किसी के लिए मुमकिन नहीं है. रवि शास्त्री के मुताबिक धौनी की जगह कोई नहीं ले सकता. उन्होंने कहा कि ऐसे खिलाड़ी 30 या 40 साल में एक बार आते हैं. मैं भारतीयों से यही कहता हूं. जब तक वो खेल रहा है, उसका मजा लो. वह संन्यास ले लेगा तो ऐसा खालीपन पैदा होगा जिसे भरना मुश्किल हो जाएगा.

बीते कुछ वर्षों से धोनी के टीम में बने रहने पर लगातार सवाल उठते रहे हैं. धोनी ने हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में लगातार तीन अर्धशतक जड़ अपने आलोचकों को करार जबाव दिया है. उनकी पारियों के दम पर ही भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में द्विपक्षीय वनडे सीरीज में मात दी है. महेंद्र सिंह धोनी इसी साल इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप टीम का अहम हिस्सा माने जा रहे हैं. शास्त्री ने कहा विकेट के पीछे से उनका योगदान शानदार रहता है.

यह भी पढ़ें- India vs Australia: भारतीय कोच रवि शास्त्री ने महेंद्र सिंह धोनी लेकर कह दी बड़ी बात, जानकर आप भी हो जाएंगे खुश

कोच के मुताबिक, "ऐसा इसलिए क्योंकि वह सही कोण से चीजें देखते हैं. वह टीम में पूजे जाते हैं. यह पूरी टीम उनके द्वारा बनाई हुई है क्योंकि वह पूरे 10 साल तक टीम के कप्तान रहे हैं. ड्रैसिंग रूम में इस तरह का अनुभव और सम्मान होना बड़ी बात है."