India vs Australia 1st Test: ऑस्ट्रेलिया ने चाय तक बनायें 4 विकेट पर 117 रन
आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Photo Credit-File Photo)

एडिलेड: आस्ट्रेलिया (Australia) क्रिकेट टीम ने एडिलेड ओवल (Adelaide Oval) मैदान पर भारत (India) के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को अपनी पहली पारी में चायकाल तक चार विकेट के नुकसान पर 117 रन बना लिए हैं. मेजबान टीम के लिए पीटर हैंड्सकॉम्ब (Peter Handscomb) (33) और ट्रेविस हेड (Travis Head) (17) नाबाद हैं. आस्ट्रेलिया ने भोजनकाल तक दो विकेट के नुकसान पर 57 रन बना लिए थे. इसके बाद दूसरे सत्र में टीम ने अपने दो और बल्लेबाजों को गंवाया. पहले सत्र की समाप्ति के बाद आस्ट्रेलिया की पारी को आगे बढ़ाने उतरे शॉन मार्श (Shaun Marsh) (2) और उस्मान ख्वाजा (Usman Khwaja) (28) ने तीसरे विकेट के लिए 14 रन ही जोड़े थे कि रविचंद्रन अश्विन ने मार्श को बोल्ड कर तीसरा विकेट भी गिरा दिया.

इसके बाद अश्विन ने ख्वाजा को 87 के स्कोर पर विकेट के पीछे खड़े ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के हाथों कैच आउट कर पवेलियन भेज दिया. हैंड्सकॉम्ब ने चायकाल की समाप्ति तक कोई और नुकसान किए बगैर हेड के साथ मिलकर 30 रन जोड़ते हुए टीम को 117 के स्कोर तक पहुंचाया. इस पारी में भारत के लिए अश्विन ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए, वहीं इशांत को एक सफलता हाथ लगी. आस्ट्रेलिया के लिए भी पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही. इशांत शर्मा ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर एरॉन फिंच (AaronFinch) को खाता खोलने का मौका दिए बगैर बोल्ड कर मेजबान टीम को पहला झटका दिया.

यह भी पढ़ें:  India vs Australia 2018 पहला टेस्ट मैच: दूसरे दिन लंच तक आस्ट्रेलिया के 2 विकेट पर 57 रन

मार्क हैरिस (Mark Harris) (26) ने ख्वाजा के साथ 45 रनों की साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की लेकिन अश्विन ने इस साझेदारी को मजबूत होने से पहले ही तोड़ दिया. अश्विन ने हैरिस को मुरली विजय के हाथों कैच आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया. ख्वाजा ने इसके बाद मार्श के साथ मिलकर पहले सत्र की समाप्ति तक टीम को 57 के स्कोर तक पहुंचा दिया. भारतीय टीम ने चेतेश्वर पुजारा (123) की शतकीय पारी के दम पर अपनी पहली पारी में 250 रनों का स्कोर बनाया था.