India vs Australia: भुवनेश्वर कुमार की उम्दा गेंदबाजी, भारत के सामने 299 रनों का लक्ष्य

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के सामने 299 रनों का लक्ष्य रखा है. मेजबान टीम के तरफ से शॉन मार्श ने बेहतरीन शतक जमाया. मार्श ने इस मैच में 123 गेंदों पर 131 रनों का पारी खेली जिसमें 11 चौके और तीन छक्के शामिल रहे.

भुवनेश्वर कुमार (Photo Credit: Getty Images)

India vs Australia: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के सामने 299 रनों का लक्ष्य रखा है. मेजबान टीम के तरफ से शॉन मार्श ने बेहतरीन शतक जमाया. मार्श ने इस मैच में 123 गेंदों पर 131 रनों का पारी खेली जिसमें 11 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. उनके अलावा ग्लैन मैक्सवेल ने 48 रन बनाए. मैक्सवेल ने 37 गेंदों का सामना किया और पांच चौकों के अलावा एक छक्का मारा. मार्कस स्टोइनिस ने भी अहम 29 रनों का योगदान दिया.

भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने सर्वाधिक चार विकेट लिए, वहीं मोहम्मद शमी को तीन विकेट मिले. रवींद्र जडेजा ने इस मैच में एक विकेट लेने के साथ ऑस्ट्रेलियाई स्टार खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा को रन आउट भी किया. इससे पहले टीम इंडिया के खिलाफ मंगलवार को एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था.

यह भी पढ़ें- India vs Australia: शॉन मार्श ने लगाया शानदार शतक, विशाल स्कोर की ओर मेजबान टीम

ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी वनडे की टीम को बरकरार रखा था, यानी मेजबान टीम ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. वहीं विराट ब्रिगेड ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है. खलील अहमद की जगह मोहम्मद सिराज को मौका दिया गया है. सिराज अपना पहला वनडे डेब्यू मैच खेल रहे हैं.

टीम इंडिया फिलहाल तीन मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही है और उसके लिए आज का मुकाबला करो या मरो की स्थिति का है. वैसे, टीम इंडिया का एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है. दोनों टीमों के बीच यहां पांच वनडे खेले गए हैं, जिसमें से मेजबान टीम ने चार जबकि भारतीय टीम ने सिर्फ एक मुकाबला जीता है.

यह भी पढ़ें- India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट इतिहास रचने वाली विराट सेना को वनडे सीरीज में ओवर कॉन्फिडेंस ले डूब सकता है

इससे पहले 2012 में एडिलेड पर भारत और ऑस्ट्रेलिया ने वनडे खेला था, जिसमें नीली जर्सी वाली टीम ने चार विकेट से बाजी मारी थी. भारत ने एडिलेड पर अब तक कुल 14 वनडे खेले हैं, जिसमें से उसे 8 में जीत मिली जबकि पांच मुकाबले गंवाए, एक मैच टाई रहा है.

Share Now

संबंधित खबरें

\