भुवनेश्वर कुमार ने मोहम्‍मद हफीज को बोल्‍ड कर वनडे कैरियर की शुरुआत की, आरोन फिंच को बोल्ड कर विकेटों का शतक पूरा किया

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि जोड़ ली है.

भुवनेश्वर कुमार (Photo Credit: Getty Images)

India vs Australia: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि जोड़ ली है. जी हां भुवनेश्वर कुमार ने सिडनी में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में अपने करियर के 100 विकेट पूरे कर लिए हैं. कुमार ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच को क्लीन बोल्ड कर यह उपलब्धि हासिल किया.

बता दें कि भुवनेश्वर कुमार ने साल 2012 में टीम इंडिया में डेब्यू किया था. भुवनेश्वर ने 96 मैचों में 37.88 की औसत से 100 वनडे आज पूरे किए. भुवनेश्वर कुमार वन-डे में विकेटों का शतक पूरा करने वाले 18वें भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. भुवनेश्वर ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पाकिस्तान के खिलाफ चेन्नई में डेब्यू किया था. मैच की पहली ही गेंद पर भुवनेश्‍वर ने मोहम्‍मद हफीज को बोल्‍ड कर दिया था. भुवनेश्वर दुनिया के ऐसे पहले गेंदबाज हैं जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में अपना पहला विकेट बोल्ड करके हासिल किया है.

यह भी पढ़ें- Ind vs WI: कप्तान विराट कोहली पांचवे वनडे में इन दिग्गज खिलाडयों के साथ मैदान में उतर सकते हैं

हालांकि भुवनेश्वर कुमार के नाम भारत के लिए सबसे धीमी गति से 100 वनडे विकेट लेने वाले 5 खिलाड़ियों की सूची में शुमार हो गया. इस मामले में पहले स्थान पर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली काबिज हैं, जिन्होंने अपने करियर के 308वें वन-डे में यह उपलब्धि हासिल की थी. दूसरे नंबर पर महान सचिन तेंदुलकर हैं. 'क्रिकेट के भगवान' माने जाने वाले तेंदुलकर ने अपने करियर के 268वें वन-डे में विकेटों का शतक पूरा किया था.

इस मामले में तीसरे नंबर पर युवराज सिंह हैं. युवी ने अपने करियर के 266वें वन-डे में 100 वनडे विकेट पूरे किए. चौथे नंबर पर टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच रवि शास्त्री काबिज हैं. रवि ने अपने करियर के 100वें वन-डे में 100 विकेट का आंकड़ा छुआ था. इसके बाद भुवी पांचवें नंबर पर काबिज हैं.

Share Now

\