भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 8000 रन पूरे करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इसके साथ ही रोहित शर्मा वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 8000 रन पूरे करने वाले भारत के नौवें और दुनिया के 31वें बल्लेबाज भी बन गए हैं. रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ बुधवार को दिल्ली (Delhi) में पांचवें वनडे में 46 रन बनाते ही यह उपलब्धि हासिल की. रोहित शर्मा ने 200वीं पारी में यह आंकड़ा छुआ.
विराट कोहली (Virat Kohli) 175 और एबी डिविलियर्स 182 पारियों में इस मुकाम पर पहुंचे थे. सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने भी 200 पारियों में 8000 वनडे रन पूरे किए थे. यह भी पढ़ें- धोनी टीम इंडिया के आधे कप्तान, उनके बिना असहज दिखते हैं कोहली: पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी
India's @ImRo45 reaches 8,000 ODI runs! 🙌
He makes it to the mark in his 200th ODI innings - the joint-third fastest to the mark alongside @SGanguly99! #INDvAUS pic.twitter.com/mNo1Zq0iD7
— ICC (@ICC) March 13, 2019
बता दें कि रोहित शर्मा ने अब तक खेली गई अपनी 200 वनडे पारियों में 22 सेंचुरी और 40 हाफ सेंचुरी जड़े हैं. इसके साथ ही उनके नाम तीन दोहरे शतक भी हैं. रोहित शर्मा के वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 264 रन है.
भाषा इनपुट