India vs Australia 4th Test: भारतीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया में भी लगाया शानदार शतक
ऋषभ पंत (Photo: Getty)

India vs Australia 4th Test: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) पर जारी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के आखिरी व निर्णायक मैच में भारतीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने शानदार खेल दिखाते हुए शतक जड़ दिया है. पंत ने अपने इस शानदार पारी में 143 गेदों का सामना किया और इस दौरान शानदार 8 चौके भी जड़े. मैदान पर पंत के साथ जडेजा 34  रन बनाकर खेल रहे हैं.

बता दें कि इस सीरीज में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे भारतीय टेस्ट टीम के मध्यक्रम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा विदेशी जमीन पर अपने पहले दोहरे शतक से चूक गए. दिन के पहले सत्र में शानदार बल्लेबाजी करने वाले पुजारा दूसरे सत्र में ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन की गेंद पर उनको ही कैच दे बैठे. पुजारा का विकेट 418 के कुल स्कोर पर गिरा. अपनी पारी में पुजारा ने 373 गेंदों का सामना किया जिसमें 22 चौके शामिल रहे. इससे पहले पुजारा को 192 के निजी स्कोर पर लॉयन की गेंद पर ही जीवन दान मिला था. यहां उस्मान ख्वाजा ने स्लिप पर उनका कैच छोड़ा था.

यह भी पढ़ें- India vs Australia 4th Test: भारतीय कप्तान विराट कोहली का इंग्लैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया में भी दर्शक द्वारा किया जा रहा है अपमान

पुजारा के बाद पंत ने रनों को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी उठाई और नाथन लॉयन की गेंद पर एक रन लेकर टेस्ट में अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया. पुजारा के जाने के बाद उन्हें अनुभवी हरफनमौला खिलाड़ी जडेजा अच्छा समर्थन दे रहे हैं. इससे पहले, भारत ने दिन की शरुआत चार विकेट के नुकसान पर 303 रनों के साथ की थी. पुजारा के साथ हनुमा विहारी 42 पहले दिन नाबाद लौटे. दोनों ने दूसरे दिन की शुरुआत वहीं से की जहां पहले दिन खत्म की थी.

दोनों बल्लेबाज धैर्य के साथ खेल रहे थे. तकरीबन एक घंटे तक सफलता न मिलने पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने दोनों छोरों से गेंदबाजी में बदलाव किया और पैट कमिंस के स्थान पर लॉयन तथा जोश हेजलवुड के स्थान पर मिशेल स्टार्क को लेकर आए. उनका बदलाव रंग लाया. विहारी, लॉयन की गेंद पर स्विप मारने गए. तभी गेंद उनके हाथ से लग कर शॉर्ट लेग पर खड़े मार्नस लाबुस्छांग्ने के पास गई जिसे पकड़ने में उन्होंने कोई गलती नहीं की. विहारी के जाने से चार गेंद पहले ही पुजारा ने चौका मार अपने 150 रन पूरे किए थे. वह एससीजी में 150 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले भारत के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं.