India vs Australia 4th Test: कप्तान विराट कोहली के भरोसे पर फिर खरे नहीं उतरे लोकेश राहुल, सोशल मीडिया पर जमकर उड़ रहा है मजाक

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला का आखिरी मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) पर खेला जा रहा है. बता दें कि भारतीय कप्तान कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया.

लोकेश राहुल (Photo Credit: Getty Images)

India vs Australia 4th Test: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला का आखिरी मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) पर खेला जा रहा है. बता दें कि भारतीय कप्तान कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. भारतीय पारी की शुरुआत करने के लिए मैदान पर लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल की जोड़ी आई. लेकिन लोकेश राहुल (K. L. Rahul) एक बार फिर नाकाम रहे. जी हां लोकेश राहुल का बल्ला इस मैच में भी नही चल पाया और वो 9 रन रन बनाकर जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) का शिकार बनें. वहीं भारतीय टीम में अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने अपना शानदार फार्म जारी रखते हुए 112 गेदों में 77 रनों का योगदान दिया.

बता दें कि लोकेश राहुल के इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर उनका जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है. जी हां एक यूजर्स ने ट्विटर पर ट्विट करते हुए लिखा कि मैगी अभी तक बना नही और राहुल आउट हो गए. वहीं एक यूजर्स ने ट्विट करते हुए लिखा बस साल बदला है राहुल अभी वहीं हैं. बता दें कि कल जब 13 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा हुई थी तब भी क्रिकेट फैन्स ने के.एल. राहुल की टीम में वापसी को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी.

यह भी पढ़ें- India vs Australia 4th Test: भारतीय पारी की शुरुआत करने आए लोकेश राहुल फिर हुए फ्लॉप, मयंक अग्रवाल चमके

ट्विटर पर ट्विट करते हुए एक यूजर्स ने लिखा है मैगी अभी तक बना नही और राहुल आउट हो गए.

वहीं एक यूजर्स ने ट्विट करते हुए लिखा बस साल बदला है राहुल अभी वहीं हैं.

फिलहाल भारतीय टीम 2 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाकर मजबुत स्थिति में दिख रही है. मैदान पर कप्तान विराट कोहली 56 गेंद में चार चौकों की मदद से 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं उनका मैदान पर साथ भारत के दिग्गज मध्यक्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा 138 गेंद में 7 चौकों की मदद से 61 रन बनाकर दें रहे हैं.

Share Now

\