![India vs Australia 4th Test: भारतीय पारी की शुरुआत करने आए लोकेश राहुल फिर हुए फ्लॉप, मयंक अग्रवाल चमके India vs Australia 4th Test: भारतीय पारी की शुरुआत करने आए लोकेश राहुल फिर हुए फ्लॉप, मयंक अग्रवाल चमके](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2018/10/Kl-Rahul-1-380x214.jpg)
India vs Australia 4th Test: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) पर खेले जा रहे चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारत के लिए पारी की शुरुआत करने आए लोकेश राहुल (K. L. Rahul) एक बार फिर नाकाम रहे. जी हां राहुल 9 रन रन बनाकर जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) का शिकार बनें. वहीं भारतीय टीम में अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने अपना शानदार फार्म जारी रखते हुए 112 गेदों में 77 रन बनाकर नाथन लियोन (Nathan Lyon) का शिकार बनें. फिलहाल मैदान पर भारत के दिग्गज मध्यकम बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा 109 गेंद में 39 रन और कप्तान विराट कोहली 20 गेंद में 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत 139 रन पर 2 विकेट गवाकर सुखद स्थिति में है.
वहीं आज मैदान पर भारतीय क्रिकेट को सचिन तेंदुलकर जैसा नायाब तोहफा देने वाले कोच रमाकांत आचरेकर का बुधवार को यहां निधन हो गया था. रमाकांत आचरेकर के मृत्यु के शोक में आज भारतीय टीम ने उनको श्रद्धांजलि देनें के लिए मैदान पर काले रंग का बैंड पहनकर उतरे. इसके अलावा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने उनके पूर्व बल्लेबाज बिल वॉट्सन की याद में काले रंग का बैंड पहना हुआ है.
यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा भारत के लिए हुए रवाना, नहीं खेलेंगे चौथा टेस्ट
भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलिया टीम: टिम पेन (कप्तान-विकेटकीपर), मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुसचेग्ने, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, पैट कमिंस, मिशेल स्टॉर्क, नाथन लॉयन और जोश हेजलवुड.