India vs Australia 4th Test: लोकेश राहुल ने मैदान पर किया ऐसा काम जिसे देखकर आपका भी दिल हो जाएगा गदगद, अंपायर और फैंस ने तालियां बजाकर की स्वागत
लोकेश राहुल (Photo Credit: Getty Images)

India vs Australia 4th Test: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) पर चौथे टेस्ट मैच में भारत के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (K. L. Rahul) ने ईमानदारी का ऐसा नमूना पेश किया कि अंपायर इयान गोल्ड (Ian Gold) खुद ग्राउंड पर उनके लिए तालियां बजाते रह गए. जी हां यह वाकया तीसरे दिन के पांचवें ओवर का है जब ऑस्ट्रेलियाई टीम के ओपनर बल्लेबाज मार्कस हैरिस ने बल्लेबाजी का एक छोर संभाल रखा था. तभी वह स्पिन गेंदबाज रविंद्र जडेजा के ओवर में गलती कर बैठे. ओवर की पहली ही गेंद पर हैरिस मिड ऑन पर बड़ा शॉट खेलने की गलती कर बैठे.

गेंद और बल्ले का तालमेल सही नहीं रहा और गेंद हवा में सीधा मिड ऑन पर खड़े केएल राहुल के पास चली गई. राहुल ने बॉडी को पूरी तरह स्ट्रेच करते हुए शानदार डाइव लगाया और गेंद को लपक लिया. सभी को लगा जैसे राहुल ने कैच लपक लिया है, लेकिन लोकेश राहुल ने खुद इशारा करके बताया कि हैरिस आउट नहीं हैं, बल्कि उन्होंने गेंद जमीन पर टप्पा लगने के बाद उठाई है. मैदान पर राहुल की ईमानदारी देखकर अंपायर ईयान गोल्ड ने ताली बजाकर उन्हें सलाम किया.

यह भी पढ़ें- India vs Australia: पैट कमिंस ने की स्लेजिंग, लोकेश राहुल ने दिया करारा जवाब, देखें विडीयो

बता दें की चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मार्कस हैरिस (Marcus Harris) की संयम भरी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) पर जारी चौथे टेस्ट मैच में भारत के पहली पारी के विशाल स्कोर के सामने सधी हुई शुरुआत करते हुए तीसरे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी में चार विकेट के नुकसान पर 192 रन बना लिए हैं. फिलहाल मैदान पर हेड 54 गेंद में 20 रन और पीटर हैंडस्कोम्ब 43 बॉल में 20 रन बनाकर खेल रहे हैं.