India vs Australia 4th Test: आखिरी टेस्ट मैच में चौथे दिन बने ये प्रमुख रिकॉर्ड्स
विराट कोहली (Photo Credits: Facebook)

India vs Australia 4th Test: भारत बनाम ऑस्ट्रेलियाई टीम के बीच जारी चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को फॉलोऑन मिलने के बाद मेजबान टीम अपनी दूसरी पारी में स्टम्प्स तक बिना कोई विकेट गंवाए छह रन बना लिए हैं. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) पर जारी इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (4) और मार्कस हैरिस (2) नाबाद हैं.

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम 31 साल बाद अपने घर में किसी टीम के खिलाफ टेस्ट मैच में फॉलोऑन खेल रही है. पिछली बार 1988 में ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड ने इसी मैदान पर फॉलोऑन दिया था. इसके अलावा, 1986 के बाद पहली बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन दिया है. इससे पहले, 1986 में सिडनी में नववर्ष के मौके पर खेले गए मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन दिया था.

यह भी पढ़ें- लोकेश राहुल ने कहा, कप्तान विराट कोहली को छुट्टी और शांत रहने की जरूरत है

आइये नजर डालते हैं चौथे दिन बने प्रमुख आंकड़ों पर:

1- भारत ने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया के जमीन पर दूसरी बार फॉलोऑन के लिए बुलाया. संयोग से इससे पहले 1986 में 6 जनवरी को ही सिडनी टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन दिया था.

2- 1988 के बाद पहली बार किसी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में फॉलोऑन दिया है. 1988 में इंग्लैंड ने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन के लिए बुलाया था. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया को आखिरी बार 2005 ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में इंग्लैंड ने आखिरी बार फॉलोऑन खेलाया था.

3- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में भारत ने 322 रनों के साथ सबसे बड़ी बढ़त लेने का रिकॉर्ड बना लिया है. एशिया के बाहर भारत के नाम सबसे बड़ी बढ़त का रिकॉर्ड 373 है, जो उन्होंने 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ग्रॉस आइलेट टेस्ट में बनाया था.

यह भी पढ़ें- India vs Australia 4th Test: भारतीय टीम के लिए सिडनी टेस्ट जीतना हुआ मुश्किल, खराब रोशनी के कारण खेल रूका

4- विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने छठी बार किसी टीम को फॉलोऑन दिया और उसमें से पांच मैच भारत ने पारी के अंतर से जीता था. 2015 में बांग्लादेश के खिलाफ फतुल्लाह टेस्ट ड्रॉ रहा था.

5- कुलदीप यादव 99 रन पर 5 विकेट ने सिर्फ दूसरी बार पारी में पांच विकेट लिया और ऑस्ट्रेलिया में एक पारी में पांच विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे विदेशी चाइनामैन गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के जॉनी वार्डल के नाम था. वार्डल ने 79 रन खर्च कर 5 विकेट लिए थे.

यह भी पढ़ें- India vs Australia 4th Test: भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया में बनाए ये रिकॉर्डस

बता दें कि दोनों टीमों के बीच चौथे दिन के मैच में बारिश ने काफी परेशानियां खड़ी की. बारिश के कारण ही पहले सत्र में एक भी गेंद नहीं फेंकी गई और लंच की घोषणा कर दी गई. इसके बाद, दूसरे सत्र में अपने पिछले दिन के स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 236 रनों के स्कोर से आगे खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 64 रन जोड़कर टीम को 300 के स्कोर तक पहुंचाया और इसी स्कोर पर उसकी पहली पारी समाप्त हो गई.