India vs Australia 4th Test: बॉक्सिंग डे टेस्ट में मिली हार के बाद दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न ने इस आल राउंडर को बताया भविष्य का कप्तान

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) ने उन खबरों को हास्यास्पद बताया है, जिनमें उन्हें भविष्य के टेस्ट कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है.

ऑस्ट्रलियाई क्रिकेट टीम (Photo Credit: Getty Images)

India vs Australia 4th Test: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) ने उन खबरों को हास्यास्पद बताया है, जिनमें उन्हें भविष्य के टेस्ट कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है. कमिंस ने मौजूदा कप्तान टिम पेन (Tim Paine) की तारीफ करते हुए कहा कि वह इस समय शानदार काम कर रहे हैं. कमिंस ने भारत के साथ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने दूसरी पारी में 27 रन देकर छह विकेट हासिल लिए थे जो कि इस गेंदबाज के टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है. इसके अलावा उन्होंने बल्ले से भी शानदार 63 रन बनाए थे.

मेलबर्न में हार के बाद शेन वॉर्न (Shane Warne) जैसे दिग्गज ने कमिंस की तारीफ करते हुए उन्हें भविष्य का कप्तान बताया था. क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने कमिंस के हवाले से लिखा, " मुझे लगता है कि इस समय ऐसी बाते करना हास्यस्पद है. हमारे पास पेन हैं जो इस समय शानदार काम कर रहे हैं. मुझे लगता है कि उन्हें लंबे समय तक ऐसा करना है." कमिंस ने तीसरे टेस्ट मैच में 99 रन देकर कुल नौ विकेट लिए थे. अपने इस प्रदर्शन की बदौलत कमिंस आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलियाई अधिकारी क्रिकेट मैच खेलने के नहीं जीतने के लिए पैसे देते हैं

उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि गेंदबाजी और जिस क्रम पर भी बल्लेबाजी करूं मै काफी व्यस्त हूं. इसलिए मुझे नहीं लगता कि इस समय में कप्तानी के लिए उपयुक्त हूं." कमिंस ने हालांकि इस बात की संभावना से इंकार नहीं किया कि तेज गेंदबाज कप्तान नहीं बन सकते हैं. उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) जैसे खिलाड़ी इस समय शानदार तरीके से उपकप्तानी की भूमिका निभा रहे हैं. जब भी वह मैदान में होते हैं तो हमेशा खेल के बारे में ही सोचते हैं."

Share Now

संबंधित खबरें

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Scorecard: बुलावायो में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के सामने रखा 239 रनों का टारगेट, वैभव सूर्यवंशी और अभिज्ञान कुंडू ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Fatima Jatoi and Arohi Mim: भारत में क्यों ट्रेंड कर रहे हैं पाकिस्तान-बांग्लादेश के ‘लीक वीडियो’? साइबर एक्सपर्ट्स ने किया बड़ा खुलासा

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Score Update: बुलावायो में टीम इंडिया बनाम बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा हैं हाईवोल्टेज मुकाबला; यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: बुलावायो में बांग्लादेश के कप्तान मोहम्मद अज़ीज़ुल हकीम तमीम ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\