श्रीलंकाई पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधर युजवेंद्र चहल का किया बचाव, कहा- वह सिर्फ इंसान हैं, रोबोट नहीं
युजवेंद्र चहल और मुथैया मुरलीधरन (Photo Credits: PTI)

श्रीलंका (Sri Lanka) के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) ने चौथे वनडे मैच में मिली भारतीय टीम के हार के बाद युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को निशाना बनाए जाने पर उनका बचाव करते हुए कहा की जहां शेन वार्न (Shane Warne) जैसे दिग्गज स्पिनर को भी संघर्ष करना पड़ा था, वहीं आस्ट्रेलिया के ही एडम जाम्पा (Adam Zampa) प्रभावशाली साबित हो रहे हैं. उन्होंने न सिर्फ भारत के खिलाफ पहले चार मैचों में छह विकेट लिए बल्कि दो बार महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और एक बार विराट कोहली (Virat Kohli) को भी आउट किया जो की मौजूदा समय में भारत में स्पिन खेलने वाले दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं.

मुरलीधरन ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "आप एक खिलाड़ी से यह उम्मीद नहीं कर सकते कि वह जब भी मैच खेलेगा, पांच विकेट लेगा. वह चैम्पियन गेंदबाज हैं और बीते दो साल से अच्छी गेंदबाजी कर रहे है. उन्होंने बताया है कि उनके पास विविधता है और वह विपक्षी बल्लेबाज को परेशान कर सकते हैं. यह सिर्फ एक मैच में उनके विफल होने की बात है. विश्वास कीजिए, वह रोबोट नहीं हैं. आप एक खिलाड़ी से हर मैच में बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद कर उस पर दबाव नहीं डाल सकते."

यह भी पढ़ें- IPL 2019- यह ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एक बार फिर राजस्थान रॉयल्स को बना सकता है चैम्पियन

बता दें कि भारत के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को मोहाली में खेले गए चौथे वनडे मैच में मार पड़ी थी. चहल ने 10 ओवरों में 80 रन देकर एक विकेट हासिल किया था. इस मैच के बाद कई क्रिकेट पंडितों ने चहल की आलोचना की थी लेकिन श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने चहल की पैरवी करते हुए उन्हें चैम्पियन बताया है और कहा है कि वह सिर्फ इंसान हैं, रोबोट नहीं.