India vs Australia 4th ODI 2019: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली (Mohali) के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए चौथे वनडे मैच में मेहमान टीम ने रोमांचक मुकाबले में मेजबान टीम को चार विकेट से हराते हुए पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली है. चौथे वनडे मैच में नाबाद 84 रनों की मैच जिताऊ पारी खेलने के लिए एश्टन टर्नर (Ashton Turner) को 'मैन ऑफ द मैच' (Man of the match) का का अवार्ड दिया गया है. बता दें कि टर्नर ने मात्र 43 गेदों का सामना करते हुए पांच चौके और छ छक्के की मदद से नाबाद 84 रन बनाए.
बता दें कि आज भारतीय टीम द्वारा दिए गए 359 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पीटर हैंड्सकॉम्ब (117) रन (Peter Handscomb) के शानदार शतक के बदौलत 13 गेंद शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया. हैंड्सकॉम्ब के अलावा कंगारू टीम के लिए उस्मान ख्वाजा ने 91, एश्टोन टर्नर ने नाबाद 84 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.
भारतीय टीम के लिए इस मैच में जसप्रीत बुमराह सबसे सफल गेंदबाज रहे. जी हां बुमराह ने इस मैच में सर्वाधिक तीन विकेट लिए. बुमराह के अलावा भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने क्रमशः एक-एक विकेट लिए.