विराट कोहली ने की सौरव गांगुली के इस रिकॉर्ड की बराबरी, लेकिन इस मामले में दादा को भी छोड़ा पीछे

भारतीय क्रिकेट टीम ने आज मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) पर खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में रविवार को ऑस्ट्रेलिया को 137 से हराकर इतिहास रच दिया है. इस जीत के साथ भारत ने मेजबान टीम के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है.

विराट कोहली और सौरव गांगुली (Photo Credit: Getty Images)

India vs Australia 3rd Test: भारतीय क्रिकेट टीम ने आज मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) पर खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में रविवार को ऑस्ट्रेलिया को 137 से हराकर इतिहास रच दिया है. इस जीत के साथ भारत ने मेजबान टीम के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है. भारत ने अपनी दूसरी पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 399 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे ऑस्ट्रेलिया हासिल नहीं कर पाई और उसकी दूसरी पारी 261 रनों पर समाप्त हो गई.

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में जीत हासिल करते ही भारतीय टीम और खिलाड़ियों के नाम कई सारे रिकॉर्ड्स जुड़ गए. जी हां जहां इस जीत के साथ भारतीय टीम पहली बार ऑस्ट्रेलिया सरजमीं पर बॉक्सिंग डे टेस्ट जीतने में कामयाब रहा वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस मैच में जीत दर्ज करते ही पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

यह भी पढ़ें- 2018 में इन खिलाड़ियों की वजह से शर्मशार हुआ जेंटलमैन खेल

ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टेस्ट टीम की कमान संभालने वाले विराट कोहली के कप्तानी करियर में विदेशी सरजमीं पर ये 11वीं जीत है. इस जीत के साथ ही विराट सौरव गांगुली के साथ विदेशी सरजमीं पर सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं. उन्होंने ये उपलब्धि घर के बाहर 24वें टेस्ट में कप्तानी करते हुए हासिल की है. ऐसे में मैच अंतर के लिहाज से वो सौरव गांगुली से आगे निकल गए हैं. गांगुली ने विदेशी सरजमीं पर 28वें टेस्ट में टीम इंडिया की कमान संभाली जिसमें 11 में टीम को जीत नसीब हुई.

बता दें कि मेलबर्न में खेला गया बॉक्सिंग डे टेस्ट विराट कोहली के कप्तानी करियर का 45वां टेस्ट था. इनमें से 26 में टीम इंडिया को जीत हासिल हुई है जबकि 10 में हार का सामना करना पड़ा है और 9 मैच बराबरी पर समाप्त हुए हैं. गांगुली की अगुआई में भारत ने कुल 49 टेस्ट खेले और इनमें से टीम 21 में जीत दर्ज करने में सफल रही. भारतीय कप्तान के रूप में विराट से अधिक जीत अब सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी के नाम पर दर्ज हैं जिनकी अगुआई में भारत ने 60 टेस्ट खेले और इनमें से टीम 27 मैचों में जीत दर्ज करने में सफल रही है.

Share Now

\