बल्लेबाजों के बीच नया खौफ बनकर उभरे जसप्रीत बुमराह, क्रिकेट दिग्गजों ने बताया आने वाले भविष्य का नंबर एक गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह: (Photo Credit: Getty Image)

India vs Australia 3rd Test: भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की लाजवाब गेंदबाजी को देखने के बाद इस खिलाड़ी की क्रिकेट जगत में चारो तरफ प्रशंसा हो रही है. इसी कड़ी में पूर्व भारतीय ओपनर और मौजूदा क्रिकेट पंडित आकाश चोपड़ा ने तो बुमराह को 'भारतीय बोलिंग लाइनअप का विराट कोहली' बता दिया है. वहीं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने जसप्रीत बुमराह को आने वाले समय में दुनिया का नंबर वन गेंदबाज बनने का दावा किया है.

हम आपको बता दें कि मेलबर्न टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक जसप्रीत बुमराह इस कैलेंडर वर्ष में अब तक 48 विकेट ले चुके हैं जो एक कैलेंडर वर्ष में विदेशी धरती पर किसी भारतीय गेंदबाज का बेस्ट प्रदर्शन है. उन्होंने इसके लिए 9 टेस्ट मैच खेले हैं. बुमराह ने मोहम्मद शमी (2018 में अब तक 41 विकेट) और पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले (41 विकेट) को पीछे छोड़ा है.

यह भी पढ़ें- जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, 39 साल पुराने रिकॉर्ड को किया अपने नाम

ज्ञात हो कि भारतीय टीम ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) पर ऑस्ट्रेलिया को 137 रन से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. इस मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए जसप्रीत बुमराह को मैन ऑफ मैच के खिताब से नवाजा गया है. इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में छह विकेट लिए वहीं दूसरी पारी में तीन विकेट लिए. बुमराह के इस शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराने में कामयाब रहा.

भारतीय गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने कहा बुमराह के गैरपरंपरागत बोलिंग ऐक्शन ने उन्हें वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे खतरनाक फास्ट बोलर्स में से एक बना दिया है, क्योंकि विपक्षी बल्लेबाजों के लिए उनकी गेंदों को समझना काफी मुश्किल हो जाता है. मुझे उनके साथ तब काम करने का मौका मिला जब वह अंडर-19 लेवल पर खेलते थे, तब मैं एनसीए में था.