India vs Australia 3rd Test: बॉक्सिंग डे टेस्ट जीतने के करीब टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया टीम संकट में

भारत ने यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) पर जारी तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को अपनी दूसरी पारी आठ विकेट के नुकसान पर 106 रनों पर घोषित कर मेजबान ऑस्ट्रेलिया के सामने 399 रनों का मजबूत लक्ष्य रखा है.

कप्तान कोहली और जसप्रीत बुमराह ( Photo Credit: Getty Images)

India vs Australia 3rd Test: भारत ने यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) पर जारी तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को अपनी दूसरी पारी आठ विकेट के नुकसान पर 106 रनों पर घोषित कर मेजबान ऑस्ट्रेलिया के सामने 399 रनों का मजबूत लक्ष्य रखा है. भारत ने अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 443 रनों पर घोषित की थी और ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 151 रनों पर ढेर कर पहली पारी के आधार पर 292 रनों की बढ़त ले ली थी.

भारत ने चौथे दिन की शुरुआत पांच विकेट के नुकसान पर 54 रनों के साथ की. मंयक अग्रवाल 42 के रूप में भारत ने दिन का अपना पहला विकेट खोया. वह 83 के कुल स्कोर पर पैट कमिंस की गेंद पर बोल्ड हुए. मयंक ने अपनी पारी में 102 गेंदों का सामना किया और चार चौकों की अलावा दो छक्के लगाए. मयंक के बाद रवींद्र जडेजा 5 को 100 कुल स्कोर पर कमिंस ने अपना छठा शिकार बनाया. ऋषभ पंत 33 को जोश हेजलवुड ने आउट कर भारत को आठवां झटका दिया. इसी के साथ भारत ने अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी. पंत ने 43 गेंदों पर तीन चौके एक छक्का लगाया.

यह भी पढ़ें- जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, 39 साल पुराने रिकॉर्ड को किया अपने नाम

बता दें कि मेजबान टीम दूसरी पारी में 104 रन पर 3 विकेट खोकर संघर्ष कर रही है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के तरफ से पारी की शुरुआत करने आए ओपनर बल्लेबाज मार्कस हैरिस (Marcus Harris) 13 और आरोन फिंच (Aaron Finch) 3 ने की. ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहला झटका दूसरे ओवर में फिंच के रूप में लगा. फिंच को जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कोहली के हाथों कैच कराया, वहीं हैरिस जडेजा ने अपने जाल में फसाया. उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) 33 रन के योग पर मोहम्मद शमी की बॉल पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए. मैदान पर शॉन मार्श 35 रन और हेड 16 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Weather Update: बुलावायो में बारिश बनेगी विलेन या खेला जाएगा पूरा मुकाबले; मैच से पहले मौसम का हाल

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Preview: आज टीम इंडिया बनाम संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Pitch Report: बुलावायो में टीम इंडिया के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या यूएसए के गेंदबाजों का होगा बोलबाला, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Live Streaming In India: संयुक्त राज्य अमेरिका अंडर19 बनाम भारत अंडर19 के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\