India vs Australia 3rd Test: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) पर जारी तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम जीत से महज दो विकेट दूर है. जी हां भारत द्वारा दिए गए 399 रनों के जबाव में ऑस्ट्रेलिया आठ विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाकर मैदान पर स्ट्रगल कर रही है. उसे जीत के लिए अभी भी 151 रनों की दरकार है जबकि भारत को चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त लेने के लिए मात्र दो विकेट चाहिए.
इससे पहले आज मैदान पर टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पैन (Tim Paine) का स्लेजिंग के साथ क्रीज पर स्वागत किया. पंत को तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने स्लेज किया था, जिसका जवाब आज उन्हें अलग अंदाज में मिला. जी हां ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैन ने पंत को परेशान करने के लिए कहा था कि एमएस धोनी की वनडे और T20 अंतरराष्ट्रीय टीम में वापसी हुई है तो अपने समय का उपयोग बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेंस की तरफ से खेलकर कर सकते हैं. इसके बाद शनिवार को पंत ने जिन शब्दों के साथ पैन का क्रीज पर स्वागत किया, वह सुनकर आपको हंसी जाएगी.
It was Rishabh Pant's turn for some fun on the stump mic today... #AUSvIND pic.twitter.com/RS8I6kI55f
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 29, 2018
भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत ने विकेट के पीछे से मयंक अग्रवाल से बातचीत करते हुए कहा कि ये अस्थायी कप्तान हैं और फिर उन्होंने जडेजा से कहा कि पैन को सिर्फ बात करना ही आता है. पंत ने विकेट के पीछे से कहा, 'हमारे बीच विशेष अतिथि आए हैं. आपने कभी अस्थायी कप्तान शब्द सुना है. जडेजा आपको इन्हें आउट करने के लिए कोई प्रयास नहीं करना होगा.' उन्होंने आगे कहा, 'पैन को बात करना पसंद है, यही एक चीज है जो वो करते हैं. सिर्फ बोलते हैं.'
यह भी पढ़ें- Ind vs Aus: विराट कोहली के इस रिकॉर्ड पर द्रविड़ और सचिन को भी होगा गर्व
ज्ञात हो कि इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने भारत के दूसरी पारी में बैटिंग करने आए ऋषभ पंत के लिए विकेट के पीछे से उग्र शब्दों का प्रयोग किया था. पैन ने पंत को निशाने पर लेते हुए कहा, आपको भारतीय वनडे टीम से बाहर कर दिया गया है, वहीं भारतीय टीम में धोनी की वापसी हो चुकी है. उन्होंने इस युवा बल्लेबाज को सुझाव दिया था कि उन्हें बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेन्स के लिए खेलना चाहिए.