India vs Australia 3rd Test: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर कसा शिकंजा, मेजबान टीम ने 102 रन पर गंवाए 6 विकेट
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारत द्वारा पहली पारी में बनाए गए विशाल स्कोर के सामने ऑस्ट्रेलियाई पारी लड़खड़ाती दिख रही है.
India vs Australia 3rd Test: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारत द्वारा पहली पारी में बनाए गए विशाल स्कोर के सामने ऑस्ट्रेलियाई पारी लड़खड़ाती दिख रही है. भारत ने अपनी पहली पारी दूसरे ही दिन सात विकेट के नुकसान पर 443 रनों पर घोषित कर दी थी. मैच के तीसरे दिन शुक्रवार के पहले सत्र का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने अपनी पहली पारी में 39 ओवरों में 102 रनों पर ही अपने 6 विकेट खो दिए हैं. फिलहाल मैदान पर पैट कमिंस (Pat Cummins) (0) और कप्तान टिम पेन (Tim Paine) (02) रन बनाकर खेल रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत बिना कोई विकेट गंवाए आठ रनों के साथ की थी. मार्क हैरिस (22) और एरॉन फिंच (8) की सलामी जोड़ी ने खाते में 16 रनों का इजाफा ही किया था कि ईशांत शर्मा ने फिंच को शॉर्ट मिडविकेट पर मयंक अग्रवाल के हाथों कैच करा भारत को पहली सफलता दिलाई. अच्छी लय में दिख रहे हैरिस 36 के कुल स्कोर पर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर हुक करने के प्रयास में ईशांत को कैच देकर पवेलियन वापस हो लिए. हैरिस ने 35 गेंदों की पारी में दो चौके मारे.
यह भी पढ़ें- विराट कोहली अपनी इमेज पर बोले, लोगों को यह बताने की जरूरत नहीं कि मैं कौन हूं
मेजबान टीम ने तीसरा विकेट इनफॉर्म बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के रूप में खोया. रवींद्र जडेजा की गेंद पर ख्वाजा शॉर्ट लेग पर खड़े मयंक के हाथों में कैच दे बैठे. ख्वाजा ने 32 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 21 रन बनाए. ख्वाजा का विकेट 53 रनों के कुल स्कोर पर गिरा. यहां से शॉन मार्श (19) और हेड ने मेजबान टीम को संभालने की उम्मीद जगाई. यह दोनों सावधानी से बल्लेबाजी कर रहे थे और लग रहा था कि भोजनकाल तक ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका नहीं लगेगा, लेकिन बुमराह ने इस साझेदारी को 36 रनों से आगे नहीं जाने दिया. मार्श 89 के कुल स्कोर पर बुमराह की गेंद पर पगबाधा आउट हुए.