India vs Australia 3rd Test: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला का तीसरा मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) पर खेला जा रहा है. तीसरे मैच के लिए भारतीय टीम ने ओपनिंग जोड़ी में बदलाव करते हुए युवा बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) को मैदान पर उतारा. बता दें कि मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) भारत के 295वें टेस्ट खिलाड़ी बन गए है. अग्रवाल ने अपने टेस्ट करियर की शानदार शुरुआत की. खबर लिखे जाने तक उन्होंने अर्धशतक भी जमा दिया था. उन्होंने नाथन लायन की गेंद पर शानदार चौका लगाकर अपनी हाफसेंचुरी पूरी की. मयंक अग्रवाल इस सीरीज में भारत की ओर से अर्धशतक लगाने वाले पहले ओपनर बन गए. साथ ही ऑस्ट्रेलियाई धरती पर डेब्यू टेस्ट में अर्धशतक जमाने वाले वो सिर्फ दूसरे भारतीय हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड 1947 में दत्तु फाडकर के नाम था.
बता दें कि मयंक अग्रवाल को टीम में जगह मिलने की वजह सिर्फ के एल राहुल और मुरली विजय का फेल होना और पृथ्वी शॉ का चोटिल होना नहीं है. मयंक अग्रवाल ने पिछले रणजी सीजन में 13 पारियां खेलने के बाद 105.45 की औसत से 1160 रन बनाए थे, जिसमें एक तिहरे शतक सहित 5 शतक और 2 अर्धशतक शामिल थे. मयंक अग्रवाल ने विजय हजारे ट्रॉफी 2018 में भी 8 पारियों में 90.37 की औसत और 107.91 की स्ट्राइक रेट से 723 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 4 अर्धशतक शामिल रहे.
Bringing up a fifty on debut in style!#AUSvIND | @Domaincomau pic.twitter.com/GRNIQ1vlO4
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 26, 2018
ज्ञात को कि चार मैचों की यह टेस्ट श्रृंखला इस समय 1-1 की बराबरी पर है. ऐसे में दोनों टीमें इस बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से उतरी हैं. एडिलेड में खेले गए पहले मैच में जहां भारत ने जीत हासिल की थी, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ टेस्ट जीतकर सीरीज में बराबरी कर ली थी. दोनों टीमें आत्मविश्वास से भरी हैं.
मैच के एक दिन पहले यानी मंगलवार को ही दोनों टीमों ने अपनी अंतिम एकादश का ऐलान कर दिया था. भारतीय टीम ने तीन बदलाव करते हुए सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को मौका दिया है तो वहीं रोहित शर्मा और रवींद्र जड़ेजा की वापसी हुई है. खराब फॉर्म से जूझ रहे लोकेश राहुल, मुरली विजय और उमेश यादव को बाहर किया गया है.