India vs Australia 3rd Test: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) पर जारी तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टेस्ट टीम में डेब्यू करने वाले युवा सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर एरोन फिंच (Aaron Finch) का शानदार कैच पकड़कर सबको आश्चर्यचकित कर दिया. तीसरे दिन की शुरुआत एरोन फिंच और मार्कस हैरिस ने की. दोनों ने मिलकर स्कोर 24 रनों तक पहुंचाया, तभी ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने भारत को पहली सफलता दिलाई. 11वें ओवर की तीसरी गेंद पर शॉर्ट मिडविकेट पर मयंक ने फिंच का लो कैच लपका और फिंच को पवेलियन का रास्ता दिखाया.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत बिना कोई विकेट गंवाए आठ रनों के साथ की थी. मार्क हैरिस 22 और एरॉन फिंच 8 की सलामी जोड़ी ने खाते में 16 रनों का इजाफा ही किया था कि ईशांत शर्मा ने फिंच को शॉर्ट मिडविकेट पर मयंक अग्रवाल के हाथों कैच करा भारत को पहली सफलता दिलाई. अच्छी लय में दिख रहे हैरिस 36 के कुल स्कोर पर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर हुक करने के प्रयास में ईशांत को कैच देकर पवेलियन वापस हो लिए. हैरिस ने 35 गेंदों की पारी में दो चौके मारे.
View this post on Instagram
A super catch gives India the perfect start to day three #AUSvIND @bet365aus
मेजबान टीम ने तीसरा विकेट इनफॉर्म बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के रूप में खोया. रवींद्र जडेजा की गेंद पर ख्वाजा शॉर्ट लेग पर खड़े मयंक के हाथों में कैच दे बैठे. ख्वाजा ने 32 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 21 रन बनाए. ख्वाजा का विकेट 53 रनों के कुल स्कोर पर गिरा. शॉन मार्श 19 और हेड 20 को जसप्रीत बुमराह ने अपना शिकार बनाया, वहीं मिशेल मार्श को रविन्द्र जडेजा ने अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट कराकर ऑस्ट्रेलिया को 6वां झटका दिया.