India vs Australia 3rd Test: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी पहली पारी में 151 रन पर आल आउट हो गई. भारत के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने सर्वाधिक 6 विकेट लिए, वहीं स्पिनर रविन्द्र जडेजा दूसरे सफलतम गेंदबाज रहें. इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी को इस मैच में 1-1 सफलता मिली. बता दें कि टीम इंडिया ने पहली पारी में 443/7 पर अपनी पारी घोषित कर दी थी. इस तरह पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया को 292 रन की बढ़त मिली है.
ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को अपनी पारी 8/0 के स्कोर से आगे बढ़ाई. मेजबान टीम का स्कोर 24 रन पर पहुंचा था तब टीम इंडिया को इशांत शर्मा ने बड़ी सफलता दिलाई. भारतीय तेज गेंदबाज ने आरोन फिंच 8 को मयंक अग्रवाल के हाथों कैच आउट कराकर पहला झटका दिया.
यह भी पढ़ें- Ind vs Aus: विराट कोहली के इस रिकॉर्ड पर द्रविड़ और सचिन को भी होगा गर्व
जल्द ही जसप्रीत बुमराह ने मार्कस हैरिस 22 को इशांत शर्मा के हाथों कैच आउट कराकर मेजबान टीम को दूसरा झटका दिया. हैरिस ने बुमराह की गेंद पर पुल शॉट खेलने का प्रयास किया और शर्मा को आसान कैच थमाया. इसके बाद रवींद्र जडेजा ने उस्मान ख्वाजा 21 को मयंक अग्रवाल के हाथों कैच आउट कराकर कंगारू टीम को तगड़ा झटका दिया.
इसके बाद ट्रेविस हेड 20 और शॉन मार्श 19 ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन बुमराह ने शॉन मार्श को एलबीडब्ल्यू और हेड को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलियाई पारी को करारा झटका दिया. मिचेल मार्श 9 को जडेजा ने अपना शिकार बनाया. वहीं पैट कमिंस 17 को मोहम्मद शमी ने बेहतरीन गेंद डालकर क्लीन बोल्ड किया. नाथन लियोन और जोश हेजलवुड बीना खाता खोले बुमराह का शिकार बनें वहीं मिशेल स्टार्क इस पारी में 7 रन बनाकर नाबाद रहे.