India vs Australia 3rd Test: चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने एक बार फिर अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) पर ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को भारत को पहले सत्र का खेल खत्म होने तक मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. जी हां भारत ने दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 326 रन बना लिए हैं. जिसमे चेतेश्वर पुजारा ने शानदार 106 रनों की शतकीय पारी खेली. पुजारा का विकेट ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) ने लिया.
भारत ने दिन की शुरुआत दो विकेट के नुकसान पर 215 रनों के साथ की. पुजारा ने 68 तो कप्तान कोहली ने 47 रनों से अपनी पारी आगे बढ़ाई. मेजबान टीम को उम्मीद थी कि दूसरे दिन के पहले सत्र में नई गेंद के साथ वह भारत के कुछ विकेट लेकर उसे बैकफुट पर धकेल देगी, लेकिन इस सीरीज में शानदार फॉर्म में चल रहे पुजारा और कोहली ने ऐसा नहीं होने दिया. कोहली ने दिन के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर कमिंस पर चौका मार अपना 20वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया. बता दें कि कप्तान कोहली 82 रन के योग पर मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) का शिकार बनें.
फिलहाल मैदान पर उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) 28 गेंद में 19 रन बनाकर खेल रहे हैं, वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 32 गेंद पर 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. बता दें कि आज भारतीय मध्यक्रम के दिग्गज बल्लेबाज पुजारा ने 114वें ओवर की पहली गेंद पर नाथन लॉयन पर चौका मार टेस्ट में अपना 17वां शतक पूरा किया. इसी के साथ उन्होंने टेस्ट में शतकों के मामलों में भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली को पीछे छोड़ दिया है. सौरभ के टेस्ट में 16 शतक हैं. पुजारा ने टेस्ट में शतकों के मामले में भारत के वीवीएस लक्ष्मण की बराबरी कर ली है. लक्ष्मण के भी टेस्ट में 17 शतक हैं.