India vs Australia 3rd Test: वी वी एस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों को पछाड़, कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रचा इतिहास
विराट कोहली (Photo Credit-Getty Images)

India vs Australia 3rd Test: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के तीसरे मैच में कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) पर इतिहास रच दिया है. जी हां कप्तान विराट कोहली ने पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी वी वी एस लक्ष्मण (V. V. S. Laxman) को पीछे छोड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. कप्तान विराट कोहली से आगे अब सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) आगे हैं.

कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 60 मैच खेलते हुए 71 इनिंग्स में 3216 रन बनाए हैं. वहीं वी वी एस लक्ष्मण ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 मैच खेलते हुए 73 इनिंग्स में 3173 रन बनाए हैं. बता दें कि भारतीय कप्तान विराट कोहली से आगे अब बस सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 110 मैच खेलते हुए 144 इनिंग्स में 6707 रन बनाया है.

यह भी पढ़ें- इस ऑलराउंडर ने खेल को कहा अलविदा, फैन्स हुए मायूस

बता दें कि कप्तान विराट कोहली ने आज सुबह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. भारतीय पारी की शुरुआत करने आये हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) 66 गेंद में 8 रन बनाकर पैट कमिंस (Pat Cummins) का शिकार बने. वहीं भारतीय टेस्ट टीम में पर्दापर्ण कर रहे युवा बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने 161 गेंद में 76 रन बनाए. अग्रवाल का विकेट पैट कमिंस ने लिया. फिलहाल आज का खेल खत्म होने तक कप्तान विराट कोहली 107 गेंद में 47 रन और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) 200 गेंद में 68 रन बनाकर खेल रहे हैं.

भारतीय बल्लेबाजों द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए गए रनों का आंकड़ा  (Photo Credit: File Photo)

बता दें कि चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला इस समय 1-1 की बराबरी पर है. ऐसे में दोनों टीमें इस बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से उतरी हैं. एडिलेड में खेले गए पहले मैच में जहां भारत ने जीत हासिल की थी, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ टेस्ट जीतकर सीरीज में बराबरी कर ली थी. दोनों टीमें आत्मविश्वास से भरी हैं.