India vs Australia 3rd Test: बॉक्सिंग डे टेस्ट जीतना हुआ मुश्किल, भारतीय टीम के दोनों सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हुए घायल

भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेल रहा है. दोनों ही टीमें इस टेस्ट श्रृंखला में 1-1 मैच जीतकर बराबरी पर चल रही हैं. श्रृंखला का तीसरा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) पर खेला जाएगा.

भारतीय टीम (Photo Credit: PTI)

India vs Australia 3rd Test: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेल रहा है. दोनों ही टीमें इस टेस्ट श्रृंखला में 1-1 मैच जीतकर बराबरी पर चल रही हैं. श्रृंखला का तीसरा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) पर खेला जाएगा. तीसरा टेस्ट मैच जीतने वाली टीम इस सीरीज में 2-1 से बढ़त बना लेगी, हालांकि इस घमासान से पहले ही टीम इंडिया की परेशानी बढ़ गई है. जी हां भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) अभी चोट से उभरे भी नहीं थे कि रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के खेलने पर भी संशय बना हुआ है.

भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने बताया, ' ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में हमने सोचा कि जडेजा 70-80 फीसदी ही फिट हैं और ऐसे में हम कोई खतरा मोल नहीं ले सकते थे, लेकिन अगर वह मेलबर्न टेस्ट से पहे 80 फीसदी भी फिट होते हैं तो उन्हें जरूर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा'. कोच रवि शास्त्री ने आगे बताया कि फैंस को जानकार खुशी होगी कि जडेजा ने भारत में भी इंजेक्शन लिया था और घरेलू मैच खेले थे. जडेजा के कंधे में तकलीफ थी और उन्हें इंजेक्शन दिया गया था. उन्हें अभी पूरी तरह से फिट होने में समय लगता है. हमें उनकी फिटनेस पर अगले 24 घंटे नजर बनाए रखनी होगी और उसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा.'

यह बी पढ़ें- 2018 में इन खिलाड़ियों की वजह से शर्मशार हुआ जेंटलमैन खेल

ज्ञात हो कि भारतीय टीम इस श्रृंखला में 1-1 से बराबरी पर चल रही है. भारत और ऑस्ट्रेलिया का अगला मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जायेगा. इस मैच को बॉक्सिंग डे (Boxing Day) मैच के नाम जाना जाता है. दोनों ही टीमें इस मैच को जीतकर श्रृंखला में बढ़त बनाने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी. भारत के लिए पहले टेस्ट मैच में जहां मध्यक्रम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने शतक लगाया था, वहीं दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ा था.

Share Now

\