India vs Australia 3rd ODI 2019: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच आज जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची (JSCA International Stadium Complex, Ranchi) में खेले गए तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) को शानदार शतकीय पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' (Man of the match) का का अवार्ड दिया गया है. जी हां ख्वाजा ने आज 113 गेदों का सामना करते हुए 11 चौके और एक छक्के की मदद से 104 रनों की शानदार पारी खेली.
बता दें कि तीसरे वनडे मैच में मेहमान टीम ने भारत को 32 रनों से शिकस्त देते हुए इस सीरीज को जितने की अपनी उमीदें कायम रखी हैं. जी हां मेहमान टीम द्वारा दिए गए 314 रनों के लक्ष्य के सामने भारतीय टीम 281 रन पर ऑल आउट हो गई. भारतीय टीम की तरफ से इस मैच में कप्तान विराट कोहली ने 123 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. कोहली के अलावा धोनी ने 26, केदार जाधव ने 26, और विजय शंकर ने 32 रनों की परियां खेली.
ऑस्ट्रेलिया के तरफ से युवा स्पीन गेंदबाज एडम जाम्पा, तेज गेंदबाज झाए रिचर्डसन और पैट कमिंस ने क्रमशः तीन-तीन विकेट लिए. इनके अलावा नाथन लॉयन ने एक सफलता हासिल की.