India vs Australia 3rd ODI 2019: धोनी-जडेजा की जोड़ी से पंगा लेना मैक्सवेल को पड़ा भारी, कभी सोचा नही होगा कि ऐसे होंगे आउट (देखें वीडियो)
रविंद्र जडेजा (Photo Credits: Twitter)

India vs Australia 3rd ODI 2019: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीसरे वनडे मैच में एक समय मेहमान टीम 350 रन के पार जाती दिख रही थी. कंगारू टीम के दिग्गज आक्रामक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) प्रचंड फार्म में बल्लेबाजी कर रहे थे. मेहमान टीम 258 रन के स्कोर पर दो विकेट खोकर सुखद स्थिति में थी. लेकिन इसी स्कोर पर भारतीय दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने मैदान पर चीते जैसी फुर्ती दिखाते हुए मैक्सवेल को रन आउट किया, और यहीं से मैच भारतीय पाले में चले आई. इसके बाद मेहमान टीम ने लगातार विकेट गवांए और नतीजा ये रहा कि मेहमान टीम निर्धारित ओवरों में 313 रन ही बना सकी.

भारतीय टीम के लिए तीसरे वनडे मैच में कुलदीप यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे. जी हां कुलदीप यादव ने अपने 10 के ओवर के स्पेल में 64 रन खर्च करते हुए तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए. यादव के अलावा मोहम्मद शमी ने एक विकेट अपने नाम किया. लेकिन मैच में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रविंद्र जडेजा द्वारा ग्लैन मैक्सेवल को शानदार तरीके से रन आउट किया जाना रहा. बता दें कि मैक्सवेल ने आज मात्र 31 गेदों में तीन छक्के और तीन चौके की मदद से 47 रनों की पारी खेली.

यह भी पढ़ें- India vs Australia 3rd ODI 2019: कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया

बता दें कि आज कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. मेहमान टीम ने सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) के शानदार शतकीय पारी के बदौलत भारत के सामने निर्धारित ओवरों में 314 रनों का लक्ष्य रखा है. मेहमान टीम के लिए ख्वाजा के अलावा कप्तान एरॉन फिंच ने 93 रन और ग्लैन मैक्सेवल ने 47 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया. इनके अलावा शॉन मार्श ने 07, मार्कस स्टोइनिस ने नाबाद 31, पीटर हैंड्सकॉम्ब 0, एलैक्स कैरी ने नाबाद 21 रनों की पारी खेली.