India vs Australia 3rd ODI 2019: फिर फ्लॉप हुए रायडू-धवन, रोहित शर्मा भी नही कर सके कमाल, अब कोहली पर दारोमदार
रोहित शर्मा और अंबाती रायडू (Photo Credits: Getty Images)

India vs Australia 3rd ODI 2019: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची के मैदान में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिये गए 314 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम इंडिया ने महज 27 रनों पर अपने 3 विकेट गवां दिए. इस मैच में भी टीम इंडिया की सलामी जोड़ी फ्लॉप रही. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) 1 और रोहित शर्मा केवल 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने इस मैच में भी अपने फैंस को मायूस किया. वो केवल 2 रन का योगदान ही दे सके. तीनों के जल्द आउट होने से कप्तान कोहली और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर दबाव आ गया है. दोनों बल्लेबाज फिलहाल संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. दूसरी ओर 3 विकेट हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज आक्रामक हो गए हैं.

भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आज ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) की गेंद पर विवादस्पद तरीके से एलबीडब्ल्यू आउट हुए. बता दें कि अंपायर द्वारा दिए गए फैसले से रोहित शर्मा खुश नजर नहीं आए, और काफी नाराज भी दिखे. वहीं अंबाती रायडू हर बार की तरह इस बार भी शॉट चयन करने में असफल रहे और पैट कमिंस (Pat Cummins) की गेंद पर बोल्ड हुए. फिलहाल मैदान पर कप्तान विराट कोहली 39 और धोनी 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर 19 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 86 रन है.

यह भी पढ़ें- India vs Australia 3rd ODI 2019: कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया

बता दें कि आज कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. मेहमान टीम ने सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) के शानदार शतकीय पारी के बदौलत भारत के सामने निर्धारित ओवरों में 314 रनों का लक्ष्य रखा है. मेहमान टीम के लिए ख्वाजा के अलावा कप्तान एरॉन फिंच ने 93 रन और ग्लैन मैक्सेवल ने 47 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया. इनके अलावा शॉन मार्श ने 07, मार्कस स्टोइनिस ने नाबाद 31, पीटर हैंड्सकॉम्ब 0, एलैक्स कैरी ने नाबाद 21 रनों की पारी खेली.

भारतीय टीम के लिए तीसरे वनडे मैच में कुलदीप यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे. जी हां कुलदीप यादव ने अपने 10 के ओवर के स्पेल में 64 रन खर्च करते हुए तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए. यादव के अलावा मोहम्मद शमी ने एक विकेट अपने नाम किया. वहीं रविंद्र जडेजा ने ग्लैन मैक्सेवल को शानदार तरीके से रन आउट किया.