India vs Australia 2st Test: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बीच जारी चार टेस्ट मैचों की टेस्ट श्रृंखला के दूसरे मैच में एक बार फिर भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) का शिकार बनें. भारतीय कप्तान विराट कोहली 17 रन बनाकर नाथन लियोन की गेंद पर उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) को कैच दे बैठे. इसी के साथ ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज नाथन लियोन भारतीय कप्तान विराट कोहली को सर्वाधिक बार आउट करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. जी हां नाथन लियोन ने भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को सातवीं बार अपना शिकार बनाया है.
ज्ञात हो कि इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और और स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम सयुंक्त रूप से था. लेकिन नाथन लियोन ने इनको पीछे छोड़ते हुए यह कारनामा अपने नाम कर लिया है. नाथन लियोन से पहले कप्तान विराट कोहली को जेम्स एंडरसन और और स्टुअर्ट ब्रॉड ने पांच-पांच बार अपना शिकार बनाया है
यह भी पढ़ें- India vs Australia: कप्तान विराट कोहली ने रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर को पछाड़ कर किया ऐसा काम
अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी भारतीय टीम को पहले ओवर की चौथी गेंद पर ही सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल के रूप में अपना पहला विकेट गंवाना पड़ा. मिशेल स्टॉर्क ने राहुल को खाता खोलने का मौका दिए बगैर बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद, विजय ने चेतेश्वर पुजारा 4 के साथ 13 रन ही जोड़े थे कि मेहमान टीम को एक और झटका मिला. जोश हेजलवुड ने पुजारा को टिम पेन के हाथों कैच आउट कर भारतीय टीम का दूसरा विकेट भी गिरा दिया.
यह भी पढ़ें- India vs Australia: आज सुबह खराब शुरुआत के बाद कप्तान विराट कोहली ने लगाया शानदार शतक
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के आउट होने के बाद तीसरे विकेट के लिए विजय का साथ देने कप्तान विराट कोहली भी ज्यादा देर तक मैदान पर नही टिक पाए और 17 के योग पर नाथन लियोन का शिकार बनें. भारत को चौथे विकेट के रूप में मुरली विजय का विकेट गिरने से झटका लगा. मुरली विजय ने 20 रन बनाये. फ़िलहाल मैदान पर उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) नाबाद 16 रन और हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) 1 रन बनाकर टिके हुए हैं.