India vs Australia 2st Test: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच में सोमवार को भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन के बीच मैदान पर नोक झोंक देखने को मिली. जिसके बाद मैदानी अंपायर क्रिस गफाने ने दोनों खिलाड़ियों को सुबह के सत्र में चेतावनी दी. जी हां टीम पेन (Tim Paine) ने कोहली ने कहा, ‘तुम वह व्यक्ति हो जो कल हार गया था. तुम आज शांत बनने का प्रयास क्यों कर रहे हो.’ क्रिस गफाने ने हस्तक्षेप करते हुए कहा, ‘बहुत हो गया, बहुत हो गया.’ उन्होंने कहा, ‘चलो खेल खेलो. तुम दोनों कप्तान हो. पेन तुम कप्तान हो.’ पेन ने जवाब दिया, ‘हम सिर्फ बात कर रहे हैं. हम कोई अपशब्द नहीं कह रहे... विराट खुद को शांत रखो.’ कोहली ने इसके बाद कुछ कहा जिसे माइक्रोफोन पर सुना नहीं जा सका.
कुछ गेंद बाद दोनों एक बार फिर एक दूसरे से सीना टकराने के करीब पहुंच गए थे जब पेन रन पूरा कर रहे थे और कोहली उनके सामने आ गए. कोहली को इसके बाद स्क्वायर लेग अंपायर कुमार धर्मसेना के सामने अपना पक्ष रखते हुए देखा गया. पूर्व टेस्ट गेंदबाज डेमियन फ्लेमिंग ने रेडियो पर कहा, ‘मुझे लगता है कि यह संकेत हैं कि कोहली ने अपना धैर्य खोना शुरू कर दिया है.’
More cheeky banter caught on the TV stump mic! #AUSvIND pic.twitter.com/pDbuJIfJJI
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 17, 2018
भारतीय कमेंटेटर संजय मांजरेकर भी कोहली के बर्ताव से खुश नहीं दिखे. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तानों रिकी पोंटिंग और माइकल क्लार्क ने हालांकि कहा कि दोनों कप्तानों के बीच शब्दों के आदान प्रदान पर उन्हें कोई परेशानी नहीं है और अब तक सीमा नहीं लांघी गई है.