भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में शुरू हुआ. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. यह मुकाबला पिंक बॉल से खेला जा रहा है, और भारत फिलहाल सीरीज में 1-0 से आगे है. हालांकि, आज मैच के पहले दिन एक दिलचस्प और अप्रत्याशित घटनाक्रम देखने को मिला.
राहुल के आउट होने से पहले मैदान में पहुंचे कोहली
भारत की बल्लेबाजी की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. पहले ही सेशन में भारतीय टीम ने 82/4 का स्कोर बना लिया था. जहां एक ओर केएल राहुल आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे, वहीं दूसरी ओर विराट कोहली बैटिंग करने के लिए बाउंड्री लाइन तक आ गए थे. अचानक ही एक नया ट्विस्ट सामने आया. दरअसल, तीसरे अंपायर की सलाह पर मैदानी अंपायर ने मिचेल स्टार्क की गेंद को नो-बॉल करार दिया, क्योंकि स्टार्क ने ओवरस्टेप कर दिया था. इस वजह से कोहली को वापस डगआउट में लौटना पड़ा, और राहुल को आउट करार दिया गया.
भारत की खराब शुरुआत
भारत की शुरुआत इस पिंक बॉल टेस्ट में बेहद खराब रही. मिचेल स्टार्क ने पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल को आउट कर दिया. इसके बाद केएल राहुल और शुभमन गिल ने कुछ संभलकर खेलते हुए स्कोर को 69 रन तक पहुंचाया, लेकिन यहां मिचेल स्टार्क ने केएल राहुल को कैच आउट करवा दिया. इसके बाद विराट कोहली भी महज 7 रन बनाकर आउट हो गए, और भारत का स्कोर 77 रन था. इसके कुछ देर बाद शुभमन गिल भी 31 रन बनाकर बोलैंड के हाथों आउट हो गए, और भारतीय टीम का स्कोर 81/4 हो गया. बोलैंड के लिए यह मैच का पहला विकेट था.
मैच के पहले सेशन के बाद भारत को अब अपनी पारी को संभालने की जरूरत है. रोहित शर्मा (1) और ऋषभ पंत (4) क्रीज पर हैं, और भारतीय टीम को जल्द से जल्द अपने स्कोर में सुधार लाना होगा. पिंक बॉल टेस्ट मैच में खेलने की चुनौतियां हमेशा ही अलग होती हैं, और भारतीय टीम को इसे पार करने के लिए अपने बल्लेबाजी क्रम को सशक्त बनाना होगा.