India vs Australia: भारत को मिली शर्मनाक पराजय, तीसरे टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली कर सकते हैं बड़ा हेर-फेर

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने भारत को बुरी तरह से शिकस्त दी है.

कप्तान विराट कोहली (Photo Credit: Getty Image)

India vs Australia 2nd Test: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने भारत को बुरी तरह से शिकस्त दी है. इसी के साथ पहले टेस्ट मैच में मिली हार का भी ऑस्ट्रेलिया ने बदला चुकता कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को इस इस टेस्ट मैच में 146 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त दिया. इसी के साथ दोनों टीमें अब इस सीरीज में 1-1 की बराबरी पर आ गई हैं.

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और पहली पारी में 326 रन बनाए थे. जवाब में टीम इंडिया की पहली पारी 283 रन पर सिमट गई थी. इस तरह कंगारू टीम को पहली पारी के आधार पर 43 रनों की बढ़त मिली थी. इसके बाद मेजबान टीम ने दूसरी पारी में 243 रन बनाये थे, और टीम इंडिया को 287 रन का लक्ष्य मिला. भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 56 ओवर में 140 रन पर ढेर हो गई.

यह भी पढ़ें- गौतम गंभीर नई पारी खेलने को तैयार, राजनीति नही इस क्षेत्र में आकर बड़े दिग्गजों को दे सकते हैं चुनौती

भारतीय टीम की पांचवें दिन यानी मंगलवार को शुरुआत अच्छी नहीं रही. तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने हनुमा विहारी 28 को मिडविकेट पर मार्कस हैरिस के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद पंत 30 ने उमेश यादव के साथ सातवें विकेट के लिए 18 रन जोड़े. नाथन लियोन ने बाएं हाथ के बल्लेबाज को मिडविकेट में हैरिस के हाथों कैच आउट कराकर मेजबान टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया.

जल्द ही स्टार्क ने उमेश यादव का कैच अपनी ही गेंद पर लपका. स्टार्क ने उमेश के रूप में अपना तीसरा विकेट झटका. इसके बाद कमिंस ने इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह को आउट करके ऑस्ट्रेलिया की जीत पर मुहर लगाई. कंगारू टीम की तरफ से मिचेल स्टार्क और नाथन लियोन ने तीन-तीन विकेट लिए. जोश हेजलवुड और पैट कमिंस को दो-दो सफलताएं मिली

हम आपको बता दें कि युवा भारतीय सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को इस टेस्ट श्रृंखला से चोट के वजह से बाहर कर दिया गया है. उनकी जगह पर मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को टीम में शामिल किया गया है. वहीं भारत के दिग्गज आल राउंडर हार्दिक पंड्या भी चोट से उबर गये हैं, जिसके बाद कयास लगाया जा रहा है कि कप्तान विराट कोहली इन दोनों खिलाड़ियों को तीसरे मैच में मौका दे सकते हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

How To Watch India vs New Zealand 1st ODI Match Live Streaming In India: आज खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

India vs New Zealand ODI Stats: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

India vs New Zealand 1st ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

India vs New Zealand 1st ODI Match Stats And Preview: पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें स्टैट्स एंड प्रीव्यू

\